PTB Big न्यूज़ जालंधर : पंजाब के जालंधर जिला के उपमंडल नकोदर में कपड़ा व्यापारी टिम्मी चावला और उनके गनमैन मनदीप सिंह की फिरौती न मिलने पर गोलियां मारकर हत्या कर देने वाले शूटरों और हत्याकांड के मास्टरमाइंड को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस चारों आरोपियों को अलग-अलग जगहों से काबू किया है।
टिम्मी चावला और उनके गनमैन मनदीप सिंह के हत्याकांड के मास्टरमाइंड अमनदीप सिंह उर्फ अमना और शूटर हरदीप सिंह उर्फ ठाकर को बठिंडा और हत्याकांड के दूसरे मास्टरमाइंड अमरीक सिंह और शूटर साजन को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है। चारों को जालंधर सीआईए, एजीटीएफ समेत टीमों ने जॉइंट ऑपरेशन में पकड़ा है।
टिम्मी चावला और गनमैन की हत्या का बाद भागे गैंगस्टरों में से तीन दीप, बिच्छू और जसकरण बठिंडा से गिरफ्तार किया था। इनसे पूछताछ पर चौथे आरोपी लखवीर सिंह को पकड़े में सफलता हासिल की थी। लखबीर के खाते में ही दो लाख रुपए अमरीका से आए थे और शूटर अमरीक लखबीर का ही फोन इस्तेमाल करता था। पुलिस पकड़े गए आरोपियों के बारे में आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बड़ा खुलासा कर सकती है।