PTB Big न्यूज़ नवांशहर : नवांशहर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां के अधीन पड़ते थाना सिटी बलाचौर की पुलिस ने विदेश भेजने के नाम पर 11 लाख रुपये ठगने के आरोप में दो ट्रैवेल एजेंटों के खिलाफ FIR दर्ज की है। पुलिस को दी शिकायत में बलाचौर के रहने वाले हरविंद्र सुमन ने बताया कि उसकी बात कनाडा जाने के लिए मीरपुर जट्टां के रहने वाले शिवम से चल रही थी।
. .शिवम ने उसकी बात सर्वजीत सिंह संधू से करवाई। दोनों पहले 15 लख रुपये मांग रहे थे, बाद में 13 लख रुपए में सौदा हो गया। इसके बाद उसने 10 लख रुपये का चेक आरोपित को दे दिया। कुछ दिनों बाद उसे वीजा की कापी भेजी, जिसे चेक करने पर वह नकली पाया गया। अब वह पैसे की मांग कर रहा है, तो आरोपित उसके पैसे नहीं दे रहे हैं।
. .उन लोगों ने अपने फोन भी बंद कर लिए हैं। पुलिस ने जांच के बाद मीरपुर जट्टां के रहने वाले शिवम और अमृतसर के रहने वाले सर्बजीत सिंह संधू के खिलाफ केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। आपको बता दें कि यह पहला मामला नहीं है जब ऐसे ठग ट्रैवेल एजेंटों ने किसी को अपना शिकार बनाया हो, लेकिन इसके बावजूद भी पुलिस व जिला प्रशासन ठगी करने वालों के खिलाफ कोई उचित कदम नहीं उठा पाती है।
. . . .