PTB News

Latest news
पंजाब, बीजेपी और अकाली दल को लगा बड़ा झटका, मुख्यमंत्री मान ने दोनों नेताओं को ज्वाइन करवाई आम आदमी ... High Court ने हथियारों को लेकर पंजाब सरकार को लगाई फटकार, जाने पूरा मामला, जालंधर के थाने से कुछ दुरी पर सि+र कटी ला+श मिलने से फैली सनसनी, जालंधर, CM मान ने निकाला पवन टीनू के हक़ में रोड शो, कहा पंजाब को पंजाब बनाएंगे, न कि यूके-अमेरिका, के.एम.वी. में हैपी ट्रेलस -विदाई समारोह का आयोजन, हरमनदीप बनी मिस फेयरवैल डीएवी यूनिवर्सिटी ने किया सीआरपीएफ कर्मियों के बच्चों को शिक्षित करने हेतु किया करार, एजीआई ग्लोबल स्कूल ने “शो एंड टेल” प्रतियोगिता का आयोजन किया, सेंट सोल्जर कॉलेज ऑफ को एजुकेशन में बिजनेस प्लान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, एचएमवी की बीसीए सेमेस्टर-3 की छात्राएं यूनिवर्सिटी में छाईं, जालंधर पठानकोट बाईपास पर हुआ बड़ा हादसा, 10 से ज्यादा गाड़ियां आपस में टकराई, कई लोग हुए घायल, देखें...
Translate

पंजाब पुलिस को मिली बड़ी सफलता, कत्ल की घटनाओं को अंजाम देने की साजिश रच रहे तीन गैंगस्टरों को किया काबू, डीजीपी गौरव यादव

punjab-police-bust-criminal-network-backed-by-usa-based-gang-arrested-target-killings-in-state-says-dgp-ips-gaurav-yadav

.

PTB Big न्यूज़ चंडीगढ़ : पंजाब पुलिस के स्टेट स्पेशल ऑपरेटिंग सैल (एसएसओसी) मोहाली ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए अमरीका-आधारित चौड़ा मधरे गैंग के पवितर चौड़ा और हुसनदीप सिंह द्वारा चलाए जा रहे आपराधिक नेटवर्क के तीन मुख्य संचालकों को गिरफ़्तार करके इस नेटवर्क का पर्दाफाश किया है। पुलिस द्वारा उनके पास से .30 बोर चीनी पिस्तौल समेत 15 कारतूस बरामद किए गए हैं।

.

.

यह जानकारी आज यहाँ डायरैक्टर जनरल ऑफ पुलिस (डीजीपी) पंजाब गौरव यादव ने दी। गिरफ़्तार किए गए व्यक्तियों की पहचान लवजीत सिंह उर्फ लव खक्ख निवासी गाँव खक्ख तरनतारन, गुरसेवक सिंह उर्फ बंब निवासी गोइन्दवाल साहिब और बहादर खान उर्फ खान भगड़ाना निवासी फ़तेहगढ़ साहिब के तौर पर हुई है। पुलिस टीमों ने उनकी टोयोटा फॉच्र्यूनर गाड़ी भी ज़ब्त कर ली है।

.

यह सफलता एस.ए.एस. नगर जि़ला पुलिस द्वारा इसी गिरोह के एक अन्य मैंबर गुरइकबाल सिंह उर्फ रोबिन की हथियारों समेत गिरफ़्तारी के उपरांत प्राप्त हुई। डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि गिरफ़्तार किए गए तीनों व्यक्ति कत्ल, इरादत्न कत्ल, डकैती, हथियार एक्ट, एनडीपीएस समेत कई आपराधिक मामलों में वांछित थे और गिरफ़्तारी से बचने के लिए अपनी असली पहचान छुपाकर मोहाली में रह रहे थे।

punjab-police-bust-criminal-network-backed-by-usa-based-gang-arrested-target-killings-in-state-says-dgp-ips-gaurav-yadav
उन्होंने कहा कि प्राथमिक जांच से पता लगा है कि गिरफ़्तारी किए गए व्यक्ति नशीले पदार्थों के तस्करों और गैंगस्टर पवितर चौड़ा के लगातार संपर्क में थे और सरहदी राज्य की अमन-शांति को भंग करने के लिए लक्षित कत्ल की घटनाओं और अन्य आपराधिक/गैंगस्टर गतिविधियों को अंजाम देने की साजिश रच रहे थे। जि़क्रयोग्य है कि हाल ही में पवितर चौड़ा बब्बर खालसा इंटरनेशनल

.

.

(बी.के.आई.) के आतंकवादी लखबीर सिंह लंडा और उसके अन्य सदस्यों के साथ मिल गया है। इस कार्यवाही सम्बन्धी जानकारी देते हुए डीआईजी काउन्टर इंटेलिजेंस जे एलैंचेजिय़न ने बताया कि भरोसेयोग्य सूचना मिलने के उपरांत, एसएसओसी मोहाली की पुलिस टीमों ने मोहाली के एक फ्लैट, जहाँ उक्त तीनों मुलजिम रह रहे थे, में छापा मारकर इन मुलजिमों को आधुनिक हथियार समेत सफलतापूर्वक काबू कर लिया।

.

उन्होंने बताया कि मुलजिम लवजीत सिंह उर्फ लव खक्ख भगौड़ा (पी.ओ.) है, जबकि गुरसेवक बंब तरनतारन पुलिस द्वारा इरादत्न कत्ल मामले में वांछित था। उन्होंने आगे कहा कि इस मामले सम्बन्धी और पूछताछ जारी है और अन्य गिरफ़्तारियाँ और बरामदगियां होने की उम्मीद है। इस सम्बन्धी हथियार एक्ट की धारा 25 और 25 (7) और भारतीय दंड संहिता (आइपीसी) की धारा 120-बी के अंतर्गत थाना एसएसओसी, मोहाली में केस दर्ज किया गया है।

.

.