PTB News

Latest news
के.एम.वी. द्वारा सभी पोस्ट ग्रैजुएट प्रोग्रामों में नि:शुल्क इंटर डिसीप्लिनरी कोर्सेज़ की सहूलियत, सेंट सोल्जर की छात्रा आस्था ने क्रिकेट के क्षेत्र में रोशन किया ग्रुप का नाम, इनोसेंट हार्ट्स की अकांशा का एयर पिस्टल शूटिंग में शानदार प्रदर्शन; भारतीय टीम ट्रायल्स के लिए चयनित... एचएमवी में एनएसएस कैंप का तीसरा दिन, “विजयश्री” की ओर बढ़ रहा है कांग्रेस उम्मीदवार "बलराज ठाकुर" का चुनावी रथ, वार्ड-20 की जनता ने की पूरी तैयारी, कहा-इस बार कांग्रेसी प्रत्याशी दीनानाथ को जीतने की बारी, वार्ड नंबर 5 से AAP की उम्मीदवार नवदीप कौर की एक तरफा जीत होना पक्की, इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ने लंग केयर फाउंडेशन के सहयोग से "एयर पॉल्यूशन एंड हेल्थ" पर एक सफल राउंड टेबल... डी.ए.वी. इंस्टीट्यूट ऑफ फिजियोथेरेपी एंड रिहैबिलिटेशन जालंधर के छात्रों ने 10वीं इंटरनेशनल कॉन्फ्रें... जालंधर, वार्ड नंबर 5 से Aap पार्टी की उम्मीदवार नवदीप कौर ने कांग्रेस व बीजेपी पार्टी के मंसूबों पर ...
Translate

पंजाब से बड़ी खबर: बेटे ने किया पिता की गोलियां माकर ह+त्या,

punjab-son-shot-dead-his-father-amritsar

.

PTB Crime न्यूज़ अमृतसर : पंजाब के अमृतसर से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही है। जहां एक युवक ने अपने ही पिता की गोलियां मारकर हत्या (Murder InMR) कर दी। इसके बाद उसने भी खुद को गोली मारकर आत्महत्या करने की कोशिश की।

.

.

मिली जानकारी के अनुसार छोटी सी बात को लेकर पिता-पुत्र के बीच हुए मामूली झगडे में गुस्साए बेटे ने पिता की हत्या कर दी। जानकारी मिली है कि यह खौफनाक वारदात कंबो थाना क्षेत्र के गांव नंगली में हुई है। जहां कल सीबीएसई 12वीं के रिजल्ट में बेटे के कम नंबर आने और उसके विदेश जाने को लेकर युवक का अपने पिता से विवाद हो गया था।

.

.

जिससे नाराज होकर युवक ने अपने ही पिता को गोली मार दी। इसके बाद बेटे ने भी खुद को गोली मारकर जान देने की कोशिश की। गंभीर हालत में जब पिता को अस्पताल ले जाया जा रहा था तो रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। वहीं मृतक व्यक्ति की पहचान रुपिंदर सिंह के रूप में हुई है।

.

.

रुपिंदर सिंह के बेटे अमरदीप सिंह को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना की सूचना के बाद पुलिस अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे और जांच शुरू की। पता चला है कि इस पुरे घटनाक्रम में करीब तीन गोलियां चलीं है। गोलीबारी की घटना से इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है।

.

.

.

Latest News