PTB News

Latest news
बड़ी ख़बर, जालंधर के सुरानस्सी इलाके में ड्रोन देखे जाने की खबर, जम्मू में सेना ने मार गिराया ड्रोन, एचएमवी फैकल्टी के लिए हैंड्स ऑन ट्रेनिंग वर्कशाप का आयोजन, पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर विमेन, जालंधर के वाणिज्य एवं प्रबंधन विभाग के पीजी विभाग द्वारा शेप अप या ... सेंट सोल्जर नर्सिंग ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट में मनाया गया अंतराष्ट्रीय नर्स दिवस, पंजाब में पाकिस्तान की साइबर अटैक की कोशिश, डांस ऑफ द हिलेरी नामक मैलवेयर फैलाया, पुलिस ने जारी किया... Operation Sindoor के दौरान 'सेना ने अदम्य साहस के साथ आतंकियों को मिट्टी में मिलाया, BJP का आया पहला... भारत-पाकिस्तान के बीच हुए सीजफायर के बाद आज Share Market में मची हाहाकार, जालंधर के जिलाधीश डॉ. हिमांशु अग्रवाल ने जनता से की अपील, बड़ी ख़बर, भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर की घोषणा, डोनाल्ड ट्रंप ने किया दावा, हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री व उप-मुख्यमंत्री ने सेंचुरीदार मेजर पवन कुमार की मृत्यु पर व्यक्त किया ...
Translate

गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजा CRPF केंद्र, जवान ने परिवार को बनाया बंधक, किये कई फायर,

Rajasthan jodhpur crpf center jodhpur trembled firing mentally ill jawan took family hostage panic spread PTB Big News

PTB Big न्यूज़ राजस्थान : राजस्थान के जोधपुर के कड़वड़ थाना इलाके में स्थित सीआरपीएफ का प्रशिक्षण केंद्र गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा / गोलियों की आवाज सुनने के बाद CRPF क्वाटर्स में अफरा-तफरी मच गई / यहां तैनात के एक जवान ने अपने परिवार सहित खुद को अपने क्वाटर में बंधक बना लिया / बाद में उसने अपनी क्वाटर की बालकनी में आकर एक के बाद एक कई फायर किये /

इससे वहां अफरातफरी का माहौल हो गया / सूचना पर जोधपुर पुलिस कमिश्नर रविदत्त गौड़ समेत कई आला अधिकारी वहां पहुंचे / बताया जा रहा है कि CRPF का यह जवान छुट्टी नहीं मिलने से खफा था / सोमवार सुबह तक उसने अपने क्वाटर का दरवाजा नहीं खोला था / पुलिस ने बताया कि CRPF का जवान नरेश जाट पाली जिले के राजोला गांव का रहने वाला है /

नरेश जाट गत तीन बरसों से CRPF प्रशिक्षण केन्द्र में पदस्थापित है / उसने पहले आसपास अपनी बालकनी से पहला हवाई फायर किया था / इससे CRPF केन्द्र के अंदर सनसनी फैल गई / घटना की सूचना पर केंद्र के अधिकारी वहां पहुंचे और उसे समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं माना और न ही उसने अपने क्वाटर का दरवाजा खोला / जांच पड़ताल में सामने आया कि नरेश अपने साथ क्वाटर में 40 राउंड गोलियां लेकर गया था /

क्वाटर में उसकी पत्नी और बच्चे भी मौजूद थे, लेकिन वह थोड़ी-थोड़ी देर में बालकनी में आता और फायर करके वापस चला जाता / यह सिलसिला देर रात तक चलता रहा / इस पर पुलिस को सूचना दी गई / घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अमला हरकत में आया / पुलिस कमिश्नर रविदत्त गौड़, डीसीपी डॉ अमृता दोहन और एसीपी राजेन्द्र दिवाकर सहित पुलिस के कई आला अधिकारी CRPF केंद्र पहुंच गए / मौके पर पहुंचे आला अधिकारियों ने भी उसे समझाने के प्रयास किये, लेकिन वह किसी को भी अपने नजदीक नहीं आने दे रहा था / देर रात तक वह आठ दस फायर कर चुका था /

पुलिस-प्रशासन के समझाने के जब सभी प्रयास विफल हो गये तो जवान के पिता और उसके कुछ खास मित्रों को समझाने के लिए मौके पर बुलाया गया, लेकिन वह फिर भी नहीं माना और नजदीक आने पर उन्हें भी जान से मार देने की धमकी देता रहा / पुलिस सूत्रों की मानें तो जवान नरेश जाट मानसिक रूप से परेशान है / कयास यह भी लगाया जा रहा है कि वह घटना के दौरान वह शराब के नशे में था / रात करीब दो बजे बाद उसने फायरिंग करना बंद कर दिया था / देर रात तक जवान से समझाने का दौर जारी रहा /

Latest News