PTB News

Latest news
के.एम.वी. में करियर प्रोस्पेक्ट्स इन डिफेंस: फ्यूचर अहेड विषय पर एक्सटेंशन लेक्चर आयोजित, सेंट सोल्जर इंटर कॉलेज, जालंधर के छात्रों ने पीएसईबी कक्षा दसवीं के नतीजों में ग्रुप का नाम किया रोश... एच.एम.वी. की साक्षी एम.ए. हिन्दी तृतीय सेमेस्टर में यूनिवर्सिटी में प्रथम, डिप्टी कमिश्नर ने किया PAP चौंक का निरिक्षण, NHAI के अधिकारियों को दिए आदेश, सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल, न्यू मॉडल हाउस, जालंधर में विश्व विरासत दिवस मनाया गया, इनोसेंट हार्ट्स में 'हेरीटेज क्लब' के विद्यार्थियों ने 'साडा गौरव - सांडा विरसा' थीम के तहत मनाया 'व... पंजाब में तीन साल की मासूम बच्ची को जिंदा दफनाने वाली महिला को अदालत ने सुनाई फांसी की सजा, के.एम.वी. में आई.पी.आर. तथा आई.पी. मैनेजमेंट फॉर स्टार्टअप्स विषय पर अंतरराष्ट्रीय वर्कशॉप आयोजित, एच.एम.वी. की यूबीए टीम ने आहार क्रांति : उत्तम आहार-उत्तम विचार वर्कशाप में लिया भाग, आईवी वर्ल्ड स्कूल में "ट्रैश टू ट्रेज़र" गतिविधि का आयोजन,
Translate

गुरपर्व पर दास्तान-ए-शहादत का किया मुख्यमंत्री पंजाब ने उद्घाटन, एनीमेटेड फिल्मों के जरिये दर्शाया जाएगा सिख कौम का बलिदान,

sri chamkaur sahib dastan e shahadat will show sikh martyrs history through animated films CM Charanjit Singh Channi and Governor Banwarilal Purohit Punjab

PTB Big Political न्यूज़ रूपनगर / चमकौर साहिब : श्री चमकौर साहिब में आज यानि शुक्रवार को पंजाब के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित और मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने हैरीटेज स्ट्रीट दास्तां-ए-शहादत का उद्घाटन किया / इसे लगभग 55 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया गया है / यहां प्रमुख रूप से श्री गुरु गोबिंद सिंह के बड़े शहजादों साहिबजाता अजीत सिंह और साहिब जादा जुझार सिंह की शहादत को एनिमेटेड फिल्मों के जरिये दर्शाया जाएगा /

इसके अलावा अन्य सिख सूरवीरों का इतिहास भी कुल 11 गैलरियों के माध्यम से दर्शाया जाएगा / दास्तां ए शहादत और हैरीटेज स्ट्रीट के उदघाटन करने पहुंचे राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित और मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी का बुके देकर स्वागत किया गया / इस अवसर पर नगर पंचायत के प्रधान शमशेर सिंह भंगू और मनीत कुमार मंटू भी मौजूद रहे / राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित ने इस मौके पर दास्तां ए शहादत यादगार में बनाए गए विशालकाय खंडा साहिब के पास यादगारी तस्वीर भी खिंचवाई / उनके साथ मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के अलावा अन्य स्थानीय नेता मौजूद थे /

डोम नुमा पहली गैलरी में गुरु साहिबान के जीवन से वाकिफ करवाया जाएगा / दूसरी गैलरी में भाई जैता जी द्वारा श्री गुरु तेग बहादुर साहिब के शीश को लाने का सारा इतिहास दिखाया जाएगा / 270 डिग्री स्क्रीन और आधारित तीसरी गैलरी में श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के जीवन और इतिहास से संगत को वाकिफ करवाया जाएगा, जबकि टर्न टेबल पर बैठकर 360 डिग्री स्क्रीन संगत द्वारा देखी जाने वाली चौथी गैलरी में चमकौर की लड़ाई को बखूबी फिल्माया जाएगा /

sri chamkaur sahib dastan e shahadat will show sikh martyrs history through animated films CM Charanjit Singh Channi and Governor Banwarilal Purohit Punjab

पांचवीं गैलरी में छोटे साहिबजादे से संबंधित इतिहास और सरसा नदी पर अलग करने के पलों को शिद्दत से दिखाया जाएगा / छटी गैलरी में प्रोजैक्शन मैपिंग से छोटे साहिबजादे की आंखों को नम कर देने वाली अद्वितीय शहादत के दृश्य को बयान किया जाएगा / सातवीं गैलरी में माछीवाड़े से संबंधित गुरु साहिब का इतिहास वर्णन किया गया है / आठवीं गैलरी में मुक्तसर की जंग और दशम गुरु द्वारा लिखे जफरनामे से संबंधित तथ्यों को संगत के समूह आधुनिक तकनीक से प्रसारित किया जाएगा /

नौवीं गैलरी में ग्यारहवीं गैलरी में गुरु साहिब की बंदा सिंह बहादुर से मुलाकात को दिखाया जाएगा, जबकि दसवीं गैलरी में बंदा सिंह बहादुर के नांदेड़ से पंजाब आने के तक के सफर को म्यूरलों द्वारा दिखाने के बाद आखिरी और ग्यारहवीं गैलरी में उसकी तरफ से मुगल राज की ईंट से ईंट खड़काने और फिर से सिख राज को स्थापित करने के दौर को दिखाया जाएगा / थीम पार्क में दो स्टेनलैस स्टील की दस-दस मीटर ऊंची तलवारें और खंडे की स्थापना की गई है /

5 तांबे के घोड़े भी लगाए जा रहे हैं, जिन पर यौद्धे सवार होंगे / खंडे की बात की जाए तो इस 10 मीटर ऊंचे खंडे पर आधारित एक अव्वल दर्जे का वाटर शो पेश किया जाएगा / जो एक गीत पर आधारित है / और तो और यहां ही पांच तांबे के घोड़ों पर सवार यौद्धों का भी निर्माण बंगाल से आए कारीगरों द्वारा जंगी स्तर पर किया गया है /

Latest News