विशाल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का किया गया उद्धघाटन , छात्रों को मिलेगी राष्ट्रिय और अंतर्राष्ट्रीय खेलों के लिए ट्रेनिंग ,
PTB न्यूज़ “शिक्षा” : छात्रों को स्पोर्ट्स के क्षेत्र में बेहतरीन फैसिलिटीस देने के लिए सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ़ इंस्टीच्यूशन्स द्वारा एक ओर पहल की गई। इस पहल में भविष्य में स्पोर्ट्स के विकास, जरूरतों को समझते हुए संस्था द्वारा सेंट सोल्जर के मुख्य कैंपस, जालंधर-अमृतसर बाईपास के पास में विशाल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स बनाया गया है।

जिसका उद्धघाटन आईकेजी पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी के वाईस चांसलर डॉ.सुशील मित्तल, ग्रुप के चेयरमैन अनिल चोपड़ा, वाईस चेयरपर्सन श्रीमती संगीता चोपड़ा द्वारा आईकेजी पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी रजिस्ट्रार डॉ.एस.के मिश्रा, सेंट सोल्जर ग्रुप मैनेजिंग डायरेक्टर प्रो.मनहर अरोड़ा, सभी कॉलेजों के डायरेक्टर्स/प्रिंसिपल्स की उपस्थिति में करते हुए बताया कि इस स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में छात्रों आधुनिक स्पोर्ट्स सुविधाएं प्रदान की जाएंगी।

वाईस चांसलर डॉ.सुशील मित्तल ने काम्प्लेक्स का जायजा लेते हुए संस्था की सराहना करते हुए इस अग्रणीय स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स को समय की जरूरत बताया और कहा कि बाकि चीजों के साथ खेल भी एडवांस हो चुके हैं इस लिए खिलाडियों को भी एडवांस स्तर की ट्रेनिंग की जरूरत है जो कि इस प्रकार के काम्प्लेक्स में दी जा सकती है।डॉ.एस.के मिश्रा ने कहा कि यह काम्प्लेक्स से ट्रेनिंग लेकर निकलने वाले खिलाडी ना केवल संस्था और अभिभावकों बल्कि पुरे जालंधर की शान में बढ़ाएंगे। उन्होंने कहा कि पंजाब में यह पहला स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स है जिसमें सभी गेम्स शामिल हैं।

श्री चोपड़ा ने बताया कि कॉलेज और स्कूलों में छात्रों को स्पोर्ट्स सुविधाऐं उपलब्ध हैं और अगर कोई संस्था के छात्रों के इलावा दूसरे स्कूलों/कॉलेजों और अन्य भी आकर प्रैक्टिस करना और ट्रेनिंग लेना चाहते हैं वह भी आकर आ सकते हैं। यह काम्प्लेक्स 45050 वर्ग फ़ुट में बना हुआ है इसमें इंटरनैशनल गेम्स के लिए तैयार करने के लिए बड़ा स्विमिंग पूल, ओपन एयर थिएटर, लॉन टेनिस, बैडमिंटन, योग मैडिटेशन सेंटर, एथलेटिक्स ट्रैक, वॉलीबाल, बीसीसीआई स्टैण्डर्ड क्रिकेट ग्राउंड, कसरत के लिए सभी मशीनों के साथ जीम, बॉक्सिंग, व्रिस्टलिंग, कबड्डी, जुडो आदि बनाया गया।

श्रीमती चोपड़ा ने बताया कि छात्रों को फिटनेस और खेल-कूद के लिए सही गाइडेंस और ट्रेनिंग दी जाए तो छात्र न केवल स्पोर्ट्स में अपना बेहतरीन भविष्य बना सकते हैं वह उसके साथ नैशनल और इंटरनैशनल खेलों में उच्च प्रदर्शन कर पेरेंट्स, संस्था और देश का नाम भी चमका सकते हैं। अगर बात कि जाये संस्था के खेलों में रिकार्ड्स की तो संस्था ने इसे बहुत से छात्र तैयार किये हैं
जो नैशनल और इंटरनैशनल स्तर में नाम चमका रहे हैं जिसमें लॉ कॉलेज का छात्र राहुल चौधरी राइफल शूटिंग में नैशनल में गोल्ड मैडल जीतकर अब इंटरनैशनल के लिए तैयार कर रहा, बी.पी.एड की छात्रा मीनू एक ही बार में दुनिया की सबसे उच्ची माउंट एवेरेस्ट और चौथी सबसे उच्ची माउंट ल्होत्स को फ़तेह कर चुकी है, वहीँ स्कूल की हरमिलन कौर बैंस ने एथलेटिक्स में नैशनल रिकार्ड्स अपने नाम कर चुकी है और अब चीन में होने वाली एशिया गेम्स के लिए चयनित हैं।
चेयरमैन चोपड़ा ने कहा कि इस काम्प्लेक्स से बहुत हम बहुत से छात्रों को तैयार कर सकेंगे जो इंटरनैशनल स्तर पर देश का नाम चमकाएगे और ओलम्पिक जैसे खेलों में देश के लिए गोल्ड लेकर आएंगे। इस अवसर पर डॉ.सुभाष शर्मा, डॉ.आर.के पुष्करणा, डॉ.वीना दादा, डॉ.अलका गुप्ता, संदीप लोहानी, अमरपाल सिंह, डॉ.गुरप्रीत सिंह सैनी, डॉ.किरपाल सिंह भुल्लर, वरुशाली चौहान, सतनाम सिंह आदि उपस्थित हुए।















































