PTB City न्यूज़ जालंधर : डीएवी इंस्टीट्यूट ऑफ फिजियोथेरेपी एंड रिहैबिलिटेशन इन दिनों गर्व महसूस कर रहा है, इसका मुख्य कारण है, MPT Sports के शिक्षार्थियों में से दो अद्वित्य विद्यार्थियों को मिला सोने का मैडल, जिनमें 2019 के बैच के अभिनय कौंडल और 2020 बैच की सुरभी शर्मा ने विशेष प्रतिद्वता और विद्यार्थी कुशलता का परिचय करवाया है।
..
पंजाब के सबसे पुराने और प्रसिद्ध शिक्षा संस्थान बाबा फरीद यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंस फरीदकोट ने इन विद्यार्थियों को सिल्वर जुबली कन्वोकेशन जोकि दिनांक 09-12-2023 का आयोजन किया गया था, जिसमें अभिनय कौंडल और सुरभी शर्मा को सोने के मेडल से सम्मानित किया गया है।
. . .इस ख़ुशी के अवसर पर डीएवी इंस्टीट्यूट ऑफ फिजियोथेरेपी एंड रिहैबिलिटेशन की प्रिंसिपल डॉ. शिल्पी जेटली और कॉलेज प्रशासन ने इन इन विजेता विद्यार्थिओं को उनके माता-पिता को उनकी श्रेष्ठ शैक्षणिक उपलब्धियों के लिए जहां बधाई दी वहीं उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उनको आगे भी ऐसे ही हर काम में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित भी किया।
. .