PTB News “हेल्थ” : जालंधर में करीब एक लाख 10 हजार बच्चों को वैक्सीन लगाई जानी है। इसके लिए जालंधर शहर में 5 स्थान निर्धारित किए गए हैं, जिनमें ESI अस्पताल, ESI डिस्पेंसरी नंबर एक औऱ तीन, इसके अलावा श्री महावीर जैन स्कूल विजय नगर (शक्ति नगर), अर्बन प्राइमरी हेल्थ सेंटर गढ़ा और अर्बन प्राइमरी हेल्थ सेंटर में भी वैक्सीन लगाई जाएगी /
आपको बता दें कि Omicron के बढ़ते खतरे को देखते हुए जालंधर में बूस्टर डोज देने का काम भी 10 जनवरी से शुरू हो जाएगा / प्रथम चरण में बूस्टर डोज आगामी विधानसभा चुनाव में ड्यूटी देने वाले चुनाव स्टाफ को लगाई जाएगी / इसके बाद हेल्थ और फ़्रंट लाइन वर्करों सहित गंभीर रोगों से पीड़ित 60 साल से अधिक आयु के लोगों को लगाई जाएगी /
उल्लेखनीय है कि जिले में कोविड वैक्सीन की रोज़ 6000 डोज लगाई जा रही हैं / अब तक करीब 93 प्रतिशत लोगों को पहली और करीब 61 प्रतिशत लोगों को कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन की दूसरी डोज दी चुकी है/ वैक्सीनेशन के लिए बच्चे सरकार की कोविन ऐप पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर लें / यदि कोई नहीं कर पाता तो प्रशासन ने इसकी व्यवस्था वैक्सीनेशन सेंटर पर भी कर रखी है /
कोई भी युवक-युवती वैक्सीनेशन सेंटर पर अपना आधार कार्ड ले जाकर रजिस्ट्रेशन करा सकता है / यदि किसी के पास आधार कार्ड भी नहीं है तो वह अपनी पहचान बताने वाला फोटो लगा प्रूफ देकर भी रजिस्ट्रेशन करवा सकता है / जिलाधीश घनश्याम थोरी ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक में सभी ब्लॉक स्तर के सीनियर मेडिकल अफसरों को निर्देश दिए गए हैं कि वह 15 से 18 साल के बच्चों के वैक्सीनेशन के लिए जरूरी प्रबंध पूरे करें /