PTB News

Latest news
सेंट सोल्जर लॉ कॉलेज, जालंधर द्वारा 'लॉ एंड सोशल साइंस का एक जर्नल' जारी किया गया, इनोसेंट हार्ट्स स्कूल के प्री-प्राइमरी में नए प्रवेशकों के माता-पिता के लिए ओरिएंटेशन कार्यक्रम, टोल देने वालों को सरकार देने जा रही हैं बड़ी राहत , इतने रुपए में बन सकेगा ‘लाइफटाइम पास’ 104 भारतीयों को लेकर अमृतसर पंहुचा US मिलिट्री प्लेन, 13 बच्चे भी शामिल ATM से कैश निकालना होगा और महंगा, फीस बढ़ाने को लेकर RBI ने क्या कहा, दिल्ली में आज होगा महा ‘दंगल’, 1.56 करोड़ वोटर करेंगे 699 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला, क्रेटा कार सवार बदमाशों ने पंजाब कांग्रेस नेता पर की छह राउंड फायर, पूर्व विधायक जीरा की बच गई जान गौ-तस्करों को लेकर सरकार ने लिया बड़ा एक्शन, गोली मारने का आदेश किया जारी, मशहूर पंजाबी सिंगर के घर पर चली गोलियां, इस गैंग ने ली जिम्मेदारी इनोसेंट हार्ट्स स्कूल के प्री-प्राइमरी में नए प्रवेशकों के माता-पिता के लिए ओरिएंटेशन कार्यक्रम,
Translate

वासल एजुकेशन संचालित स्कूलों के छात्र अमेरिका से 15 दिवसीय समर स्कूल प्रोग्राम से लौटे,

vasal-education-students-landed-back-from-a-15-day-usa-summer-school-programme

.

PTB न्यूज़ “शिक्षा” : वासल एजुकेशन अधीनस्थ शैक्षणिक संस्थानों, कैब्रिज इंटरनेशनल स्कूल ,दसुआ, जैम्स कैब्रिज इंटरनेशनल स्कूल ,होशियारपुर तथा आईवीवाई वल्र्ड स्कूल ,रामामंडी .जालंधर के छात्रों ने अंतर्राष्ट्रीय शैक्षणिक भ्रमण किया। छात्रों का दल प्रतिष्ठित एक्सेस यू. एस. ए. और वासल एजुकेशन के संयुक्त तत्वाधान के अंर्तगत मिशिगम में यूनिवर्सिटी ऑफ डिट्राईट मर्सी के कैंपस में 15 दिन के लिए पढ़ने, कुछ नया सीखने और अनुसंधान करने के लिए पहुँचे थे।

.

वासल एजुकेशन के छात्रों ने इस प्रोग्राम के माध्यम से कई और देशों जैसे अमेरिका, मैक्सिको, पेरू, चिल्ली, दुबई और स्पेन से आए छात्रों के साथ अपनी कक्षाएँ साँझा की तथा वहाँ की शिक्षा पद्धतियों जैसे बिजनेस एंड इनोवेशन ,आर्टीफिशियल इंटेलिजेंस ,रोबोटिक्स और डिजाइनिंग विषयों की शिक्षा प्राप्त की तथा छात्रों ने सफलतापूर्वक तीन क्रेडिट अंक हासिल किए।

.

इन पाठ्यक्रमों को संयुक्त राज्य अमेरिका की अध्ययन प्रणालियों के अधार पर तैयार किया गया है जिससे कि हमारे छात्रों को अमेरिका के कॉलेज और यूनिवर्सिटी के अध्ययन के तौर तरीकों को सीखने का अवसर मिला। यूनिवर्सिटी ऑफ डिट्राईट मर्सी के प्रोफेसरों ने पाठ सत्र के दौरान हमारे छात्रों को कार्यकारी रोबोट, इलैक्ट्रोनिक उपकरण लोगो बनाना वाहन डिजाइनिंग तथा मैनेजिंग बिजनेस कांसेप्टस के बारे मेंं विस्तार से पढ़ाया।

.

इसी संबंध में छात्रों ने डिट्राईट में कॉलेज ऑफ क्रिएटिव स्टडीज का भ्रमण किया और नए वाहनों में ट्राँस्पोटेशन डिजाइनिंग के भविष्यगामी आयामों को समझा।इस दौरान विद्यार्थियों ने सुप्रसिद्ध आलमा कॉलेज मे स्पैशल ओरिंटेशन प्रोग्राम में भी भाग लिया। इस दौरान उन्हें कई सुप्रसिद्ध हस्तियों से मुलाकात करने का अवसर मिला जिसमें फोर्ड कार इंडस्ट्रीज के वाइस प्रेजीडेंट भी शामिल हैं। बच्चों ने विश्वविख्यात “हेनरी फोर्ड ऑटोमोटिव हॉल ऑफ फेम” का भी भ्रमण किया।

.

अमेरिका भ्रमण के दौरान यूनिवर्सिटी द्वारा निर्धारित कार्यक्रम में पढ़ाई के अतिरिक्त दोपहर का समय होम वर्क और शाम की समय–सारणी को सांस्कृतिक गतिविधियों के लिए रखा गया था जिससे छात्रों को विदेशी कॉलेज जिंदगी का बोध हो सके। इस सत्र के दौरान छात्रों को ऑटोजोन कंपनी के जोनल मैनेजर से मुलाकात करने का अवसर मिला, जिन्होने छात्रों को अमेरिका में पढ़ाई के दौरान अमेरिकी कार्यशैली से अवगत करवाया। सत्र के अंतिम दिन छात्रों को मिशिगन शहर घूमने का मौका मिला तथा डिट्राईट नदी पर क्रूज का आनंद लिया।

.

इस अवसर पर वासल एजुकेशन के चेयरमैन श्री संजीव वासल जी और सीईओ श्री राघव वासल जी ने एक संयुक्त बयान में कहा कि वासल एजुकेशन का मुख्य विजन और उद्देश्य हमेशा हमारे स्थानीय नागरिकों के लिए स्कूली शिक्षा और बुनियादी ढांचे को बढ़िया बनाना है। वासल एजुकेशन ने एक्सेस यू. एस. ए. के साथ सहयोग स्थापित किया है।

.

इस सांझेदारी का मूल उद्देश्य अंतराष्टीय स्तर पर उच्च शिक्षा प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों के लिए एक शानदार प्लेटफार्म प्रदान करना है ।यूनिवसिटी आफॅ डेट्रॉइट मर्सी का 15 दिवसीय प्रोग्राम्स इस लक्ष्य की पूर्ति का पहला कदम है।

.

Latest News