PTB Big न्यूज़ दिल्ली : उत्तरी दिल्ली के अलीपुर के दयालपुर बाजार में गुरुवार शाम एक पेंट और केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग लगने से कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई और चार अन्य लोगों के जख्मी होने की सूचना है। दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) के एक अधिकारी ने कहा, “सभी घायलों को नजदीकी राजा हरिश्चंद्र अस्पताल ले जाया गया है।”
. .आग लगने की सूचना गुरुवार को शाम 5.25 बजे मिली और लगभग 22 दमकल गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया। अधिकारी ने बताया कि रात करीब नौ बजे आग पर काबू पा लिया गया। इसके अलावा दो मोटरसाइकिलें, दो कारें और एक मिनी ट्रक भी आग की चपेट में आ गए। उन्होंने बताया कि फिलहाल घटना स्थल पर तलाशी अभियान जारी है।
. . .वहीं, सीएम अरविंद केजरीवाल ने अलीपुर का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान सीएम ने मुआवजे की घोषणा की है। मृतकों के परिजनों को 10 लाख रुपए, गंभीर रूप से घायलों को 2 लाख रुपए और मामूली घायलों को 20 हजार रुपए। नुकसान की भरपाई के लिए पॉलिसी के अनुसार आंकलन किया जाएगा।
. ..