.
20 Doctors and staff nurses of Sacred Heart Hospital Jalandhar quarantined
(पढ़ें और देखें पीटीबी न्यूज़ पर)
PTB Big न्यूज़ जालंधर : जालंधर क़े मकसूदां इलाके में स्थित सेक्रेड हार्ट अस्पताल के 20 स्वास्थ्य कर्मियों को आज होम क्वारंटीन किया गया / वह अपने घरों में ही हैं और 14 दिन के लिए ड्यूटी से हट गए हैं /
.दरअसल सेक्रेड हार्ट अस्पताल के OT टेक्नीशियन अरविंदर सिंह की वीरवार को कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी / 53 वर्षीय अरविंदर को लगभग 15 दिन से बुखार था / कोरोना के चलते ऑप्रेशन कम हो रहे थे / ऐसे में ऑप्रेशन थियेटर में भी काम घट गया था, मगर 31 मार्च को जब उसका बुखार लगातार जारी था तो अस्पताल ने उसे छुट्टी दे दी /
.वहीं अस्पताल के एक अधिकारी ने बताया कि 3 अप्रैल को अरविंदर ने कहा था कि बुखार टूट नहीं रहा है / 1988 से अस्पताल में काम करने वाला अरविंदर अस्पताल का अहम कर्मचारी है / हमने तुरंत उसे दाखिल हो जाने की सलाह दी / ब्लड टेस्ट हुए तो सीबीसी में वायरल फीवर के कुछ निशान दिखे और एक्स-रे किया गया, जिसमें कुछ पता नहीं चला /
.इस दौरान अरविंदर को सिर्फ पैरासीटामोल ही दी गई जो कि वायरल फीवर में दी जानी चाहिए थी / बुखार फिर भी कायम था / 6 अप्रैल को उसकी छाती का सीटी स्कैन किया गया / सीटी स्कैन देखकर हमें लगा कि यह वायरल निमोनिया का केस है और उसे तुरंत सिविल अस्पताल रेफर किया गया /
.सीटी स्कैन में अरविंदर को निमोनिया की पुष्टि हुई और एंबुलेंस से सिविल अस्पताल पहुंचाया गया / हमें तभी पक्का हो गया था कि यह कोरोना के लक्षण हो सकते हैं / सारे स्टाफ ने एक मीटिंग की और पता लगाया गया कि कौन-कौन अरविंदर के संपर्क में आया था / इस दौरान मीटिंग में सबसे पहले उन कर्मचारियों की पहचान की गई जो 3 अप्रैल से 6 अप्रैल के बीच अरविंदर के संपर्क में आए थे /
..
हमारे फेसबुक पेज www.facebook.com/ptbnewsonline/ को लाईक करें और अपने शहर और आसपास की खबरें देखें सबसे पहले,
WhatsApp पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे WhatsApp नंबर 9592825203 को अपने Mobile में Save करके हमारे नंबर को अपने किसी ग्रुप में एड कर लें ताकि आपको, आपके पारिवारिक सदस्यों को, आपके दोस्तों को भी अपने शहर और आसपास की खबरें अपडेट न्यूज़ मिल सकें /
20 Doctors and staff nurses of Sacred Heart Hospital Jalandhar quarantined