PTB Big न्यूज़ अमृतसर : विदेश से भारत में कोरोना वायरस का लगातार प्रसार हो रहा है / आज यानि शनिवार को भी बर्मिंघम से आई फ्लाइट में से 25 यात्री कोरोना पाजिटिव पाए जाने से अमृतसर एयरपोर्ट पर अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया / वहीं पाजिटिव रिपोर्ट होने के बाद यात्रियों में दहशत का माहौल है / इस फ्लाइट में करीब 195 यात्री सवार थे /
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जैसे ही फ्लाइट दोपहर 12 बजे श्री गुरु रामदास अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट अमृतसर पहुंची / यहां पर सभी यात्रियों के RT-PCR टेस्ट किये गए / फ्लाइट में 195 यात्री सवार थे, जिनमें से 25 की रिपोर्ट पाजिटिव पाई गई है / वहीं श्री गुरु रामदास अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर स्थित स्पाइस जेट हेल्थ लैब से करार खत्म कर दिया गया है /
विदेश से आने वाले यात्रियों के कोरोना टेस्ट के लिए एयरपोर्ट अथारिटी ने इस लैब से करार किया था / बीते शुक्रवार को इटली से आने वाले 285 यात्रियों में से 175 की कोरोना रिपोर्ट पाजिटिव आई थी / ऐसे में लैब की प्रमाणिकता पर संशय था / इनमें से 75 लोगों के पुन: टेस्ट करवाए गए / इनमें से कुछ की रिपोर्ट नेगेटिव आई है / ऐसे में एयरपोर्ट अथारिटी ने लैब से नाता तोड़ दिया है / अब अमृतसर की निजी भसीन लैब द्वारा यात्रियों की टेस्टिंग की जा रही है /
स्पाइस जैट लैब द्वारा अमृतसर एयरपोट पर 65 मशीनें इंस्टाल की गई थीं / बताया जा रहा है कि ये छोटी मशीनें कोरोना टेस्ट के लिए पर्याप्त नहीं थी / मशीनों तक तकनीकी गड़बड़ी की वजह से रिपोर्ट्स गलत आ रही थीं / इस बात को लेकर इटली से आए यात्री हंगामा करते रहे / उनका तर्क था कि वे इटली से नेगेटिव रिपोर्ट लेकर आए हैं तो यहां आठ घंटे बाद पाजिटिव कैसे हो सकते हैं, जिसके बाद एयरपोर्ट अथारिटी से जवाब मिलने के बाद स्पाइस हेल्थ लैब ने अपना सामान यहां से हटा लिया /