PTB News

Latest news
के.एम.वी. द्वारा सभी पोस्ट ग्रैजुएट प्रोग्रामों में नि:शुल्क इंटर डिसीप्लिनरी कोर्सेज़ की सहूलियत, सेंट सोल्जर की छात्रा आस्था ने क्रिकेट के क्षेत्र में रोशन किया ग्रुप का नाम, इनोसेंट हार्ट्स की अकांशा का एयर पिस्टल शूटिंग में शानदार प्रदर्शन; भारतीय टीम ट्रायल्स के लिए चयनित... एचएमवी में एनएसएस कैंप का तीसरा दिन, “विजयश्री” की ओर बढ़ रहा है कांग्रेस उम्मीदवार "बलराज ठाकुर" का चुनावी रथ, वार्ड-20 की जनता ने की पूरी तैयारी, कहा-इस बार कांग्रेसी प्रत्याशी दीनानाथ को जीतने की बारी, वार्ड नंबर 5 से AAP की उम्मीदवार नवदीप कौर की एक तरफा जीत होना पक्की, इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ने लंग केयर फाउंडेशन के सहयोग से "एयर पॉल्यूशन एंड हेल्थ" पर एक सफल राउंड टेबल... डी.ए.वी. इंस्टीट्यूट ऑफ फिजियोथेरेपी एंड रिहैबिलिटेशन जालंधर के छात्रों ने 10वीं इंटरनेशनल कॉन्फ्रें... जालंधर, वार्ड नंबर 5 से Aap पार्टी की उम्मीदवार नवदीप कौर ने कांग्रेस व बीजेपी पार्टी के मंसूबों पर ...
Translate

एच.एम.वी. की 5 छात्राओं ने पास की सीए फाउंडेशन परीक्षा,

5-students-of-hmv-cleared-ca-foundation-exam

.

PTB News “शिक्षा” : हंसराज महिला महाविद्यालय की 5 छात्राओं ने सीए फाउंडेशन परीक्षा पास कर कालेज को गौरवान्वित किया है। बी.कॉम सेमेस्टर-3 की भावना वर्मा, हरनूर कौर, निशिता कक्कड़, ईशा व उर्वशी ने बढिय़ा प्रदर्शन करते हुए यह परीक्षा पास की।

.

.

.

प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन ने छात्राओं को बधाई दी। इस अवसर पर विभागाध्यक्षा श्रीमती मीनू कोहली, एचएमवी कमपीटीटिव हब की इंचार्ज श्रीमती बीनू गुप्ता तथा सीए फाउंडेशन कोचिंग की इंचार्ज डॉ. सीमा खन्ना भी उपस्थित थी।

.

.

.

.

Latest News