PTB Crime न्यूज़ डेराबस्सी : डेराबस्सी से एक बड़ी खबर सामने आ रही है / जहां नगर परिषद अंतर्गत मुबारकपुर में शुक्रवार की देर रात एक मोटरसाइकिल सवार ने कार सवार एक युवक की गोली मार दी / गोली लगने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे डेराबस्सी के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया /
मिली जानकारी के अनुसार स्थानीय पुलिस ने गोली चलाने वाले युवक को भी गिरफ्तार कर लिया है / घटना के दौरान घायल हुए युवक की पहचान मुबारकपुर के योगेश (25) पुत्र जंग बहादुर के रूप में हुई है / उसे मुबारकपुर से सेक्टर-32 अस्पताल रेफर कर दिया गया है /
जानकारी के मुताबिक यह घटना बीती रात करीब 11 बजकर 15 मिनट पर हुई / मुबारकपुर में योगेश कार में बैठी था तभी एक मोटरसाइकिल सवार ने आकर उसे गोली मार दी। गोली योगेश के सीने की पसलियों में लगी और वह लहूलुहान हो गया, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया / बताया जा रहा है कि कुछ समय बाद योगेश की शादी है,
जिससे उसके घरवाले न केवल पुलिस कार्रवाई से बच रहे हैं, बल्कि घायल योगेश की फोटो लेने की इजाजत देने पर भी आपत्ति जता रहे हैं / गोली लगने का कारण क्या है, इस पर घायलों के परिजन कार्रवाई नहीं करना चाहते हैं / पुलिस अभी तक किसी पुख्ता कारण पर नहीं पहुंच सकी है / फिलहाल मामले की जांच की जा रही है /