PTB News

Latest news
इस देश में लगा भारतीय मसालों की ब्रिकी पर प्रतिबंध, जानें पूरा मामला, स्वाति मालीवाल मारपीट मामले में दिल्‍ली पुलिस ने उठाया बड़ा कदम, राघव चड्ढा विदेश से लौटते ही पहुंचे CM अरविन्द केजरीवाल आवास, राजनीतिक हलचल हुई तेज, बिना लाइसेंस के चला रही इमीग्रेशन कंपनी के खिलाफ पुलिस का बड़ा एक्शन, 3 को किया गिरफ्तार, हरियाणा : चलती बस में लगी आग, 10 श्रद्धालु जले जिंदा, 25 से ज्यादा झुलसे; डीसी ने हादसे संबंधी क्या ... आखिर क्यों मारा सक्श ने कन्हैया कुमार को प्रचार के दौरान चांटा, समर्थकों ने की सक्श की पिटाई, Video ... अरविंद केजरीवाल के एक बयान के बाद सुप्रीम कोर्ट पहुंची ED को बड़ा झटका, जाने मामला, स्वाति मालीवाल से अरविंद केजरीवाल के PA द्वारा की गई मारपीट मामले में पुलिस का बड़ा ऐक्शन, कोवीशील्ड के बाद कोवैक्सिन लगवाने वालों को बड़ा झटका, देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लगाया था पह... जालंधर : प्रसिद्ध सूफी गायक ज्योति नूरां के पिता गुलशन मीर की बिगड़ी तबीयत, करवाया गया अस्पताल में भ...
Translate

जालंधर में पकड़ी गई शराब मामला, नहीं पकड़ी गई 600 पेटी शराब, SHO थाना 6 के प्रभारी में दिया बड़ा बयान,

jalandhar news 300 liquor boxes recovered SHO Thana 6 Jalandhar Punjab

PTB Big न्यूज़ जालंधर : जालंधर शहर में आये दिन आप नेताओं के खिलाफ जहां FIR दर्ज हो रही हैं वहीं आप के नेताओं की भूमिका पर भी कई सवाल आगामी निगम चुनावों से पहले खड़े होने शुरू हो चुके हैं। ऐसे में बीती रात एक बार फिर पुलिस को उस समय बड़ी कामयाबी मिली जब पुलिस ने गुप्त सुचना के आधार पर एक सोनू नाम के सक्श को 300 से अधिक पति अवैध शराब सहित गिरफ्तार किया। इस ख़बर के शहर में फैलते ही आप के कई नेताओं के पैरों तले जमीन ख़िसक गई, क्योंकि यह सोनू कोई और नहीं कांग्रेस के समय में कांग्रेस के पूर्व विधायक के साथ हाथों में हाथ थामें रखने के वादे करने वाला और अब मौजूदा सरकार के सेंट्रल हल्के से बड़े नेता का हाथ थामें रखने वाला आप नेता सोनू है जिसके कई पेट्रोल टेंकर इस समय शहर में चलते हैं।

वहीं जब इस संबंध में जब थाना नंबर 6 के प्रभारी हरिंदर सिंह से पीटीबी न्यूज़ ने सम्पर्क किया तो उन्होंने कहा कि जिन पत्रकारों ने ब्रेकिंग के नाम पर 600 पेटी अवैध शराब बरामदगी की बात लिखी है वह सरासर गलत है जबकि पुलिस ने अभी तक 300 के करीब तक ही शराब की गिनती की है और इस यह शराब छोटे हाथी पर लोड थी। वहीं इस मामले में FIR नंबर 104 दर्ज की गई है और एक युवक जिसका नाम सोनू बताया जा रहा है को गिरफ्तार किया गया है। इसके अन्य साथियों को भी पूछताछ के लिए पकड़ा गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है और मामला अभी जाँच अधीन है।

jalandhar news 300 liquor boxes recovered SHO Thana 6 Jalandhar Punjab
                     जालंधर में पकड़ी गई शराब मामला, नहीं पकड़ी गई 600 पेटी शराब, SHO थाना 6 के प्रभारी में दिया बड़ा बयान,

वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह सोनू कोई और नहीं बल्की बशीरपुरा का रहने वाला सोनू टेंकर है और उसके साथ कई बार देखे जाने वाले युवक इस मामले में पुलिस ने राउंडप किये हैं, हालाँकि इसकी पुष्टि पुलिस ने नहीं की है। फ़िलहाल सोनू का अपना पेट्रोल टेंकर का कारोबार है और राजनीति के बड़े-बड़े धुरंधरों के साथ इसका उठना बैठना था। सोनू का इसके इलावा और किस-किस मामले में हाथ था इसका पता भी पुलिस पता लगाने में जुटी हुई है। फ़िलहाल आप के इस कार्यकर्ता जिसने विधानसभा चुनावों में सेंट्रल हल्के के एक नेता को जीत दर्ज करवाने में बड़ी भूमिका निभाई थी लेकिन उप-चुनावों में वार्ड नंबर 17 से हार अब इस सोनू टेंकर के इस धंधे का पता चलने के बाद उसको छुड़ाने में एहम भूमिका निभाते हैं या नहीं यह देखना बड़ा ही दिलचस्प होगा।

जालंधर में आम आदमी पार्टी व क्राइम की दुनिया से संबंध रखने वालों का चोली दामन का साथ नजर आता है। शहर मैं होने वाले क्राइम से जुड़ी कई घटनाओं में आरोपितों की नजदीकियां कहीं ना कहीं आम आदमी पार्टी से दिखाई देती है। कभी आरोपी आम आदमी पार्टी के विधायक का नजदीकी निकलता है तो कभी आम आदमी पार्टी के किसी वरिष्ठ नेता का नजदीकी निकलता है। कुछ दिन पहले भी उद्योगपति सग्गू फरोति कांड के आरोपी की नजदीकियां भी आम आदमी पार्टी से उजागर हुई थी।

वहीं सूत्रों की माने तो गत रात्रि इतनी भारी मात्रा में शराब के पकड़े जाने के पीछे कांग्रेस के ही एक विधायक ने एहम भूमिका निभाई है। कांग्रेस के ही एक विधायक व उसके साथियों द्वारा इस मामले को पुलिस तक बात पहुंचे गई, जिसके कारण सोनू तक पुलिस पहुंची और मामला दर्ज हुआ। फ़िलहाल इस ख़बर के बाद से ही पुरे शहर से लेकर चंडीगढ़ व दिल्ली तक बड़े आप नेताओं को इस ख़बर की भनक लग चुकी थी और PTB News को लगातार दिल्ली दरबार से लेकर चंडीगढ़ से कई नेताओं के फ़ोन भी आ चुके थे।

Latest News

Latest News