PTB Big न्यूज़ चंडीगढ़ : पंजाब के पूर्व वित्तमंत्री मनप्रीत बादल को हार्ट अटैक आया है। भाजपा नेता बन चुके मनप्रीत को बठिंडा के पावर हाउस रोड स्थित एक निजी अस्पताल के ICU में भर्ती कराया गया है। उनकी हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है। इस दौरान डॉक्टरों ने अभी उनके समर्थकों को मिलने से इनकार किया है। आज रविवार को पंजाब के पूर्व CM प्रकाश सिंह बादल की बरसी थी।
. .जिसमें मनप्रीत को भी जाना था लेकिन उन्हें अचानक छाती में दर्द हुआ। जिसके बाद उन्हें अस्पताल लाया गया। स्थिति गंभीर देख डॉक्टरों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कर लिया। कहा जा रहा है कि डॉक्टरों द्वारा उन्हें दो स्टंट डाले गए है। फिलहाल उनकी हालत नाजुक बनी हुई और वह अस्पताल के आईसीयू वार्ड में दाखिल है।
. .मनप्रीत बादल की तबीयत बिगड़ने की सूचना मिलने के बाद उनके समर्थक निजी अस्पताल पहुंचने लगे। अस्पताल के बाहर मनप्रीत बादल के समर्थकों का तांता लगा हुआ है, जबकि किसी भी व्यक्ति को मनप्रीत बादल से मिलने नहीं दिया जा रहा है, जबकि डॉक्टरों का का कहना है कि मनप्रीत बादल जल्द ही पूरी तरह से स्वास्थ्य हो जाएंगे।
. .