PTB News

Latest news
के.एम.वी. द्वारा सभी पोस्ट ग्रैजुएट प्रोग्रामों में नि:शुल्क इंटर डिसीप्लिनरी कोर्सेज़ की सहूलियत, सेंट सोल्जर की छात्रा आस्था ने क्रिकेट के क्षेत्र में रोशन किया ग्रुप का नाम, इनोसेंट हार्ट्स की अकांशा का एयर पिस्टल शूटिंग में शानदार प्रदर्शन; भारतीय टीम ट्रायल्स के लिए चयनित... एचएमवी में एनएसएस कैंप का तीसरा दिन, “विजयश्री” की ओर बढ़ रहा है कांग्रेस उम्मीदवार "बलराज ठाकुर" का चुनावी रथ, वार्ड-20 की जनता ने की पूरी तैयारी, कहा-इस बार कांग्रेसी प्रत्याशी दीनानाथ को जीतने की बारी, वार्ड नंबर 5 से AAP की उम्मीदवार नवदीप कौर की एक तरफा जीत होना पक्की, इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ने लंग केयर फाउंडेशन के सहयोग से "एयर पॉल्यूशन एंड हेल्थ" पर एक सफल राउंड टेबल... डी.ए.वी. इंस्टीट्यूट ऑफ फिजियोथेरेपी एंड रिहैबिलिटेशन जालंधर के छात्रों ने 10वीं इंटरनेशनल कॉन्फ्रें... जालंधर, वार्ड नंबर 5 से Aap पार्टी की उम्मीदवार नवदीप कौर ने कांग्रेस व बीजेपी पार्टी के मंसूबों पर ...
Translate

जालंधर में बर्फ के कारखाने में गैस लीक से मचा हड़कंप, पुलिस ने किया इलाका सील,

jalandhar-ice-factory-gas-leak-punjab

.

.

PTB Big न्यूज़ जालंधर : जालंधर से एक बड़ी ख़बर सामने आ रही है। जहां के अधीन पड़ते दोमोरिया पुल के पास स्थित एक बर्फ के कारखाने में गैस लीक होने की सुचना से हड़कंप मच गया, हालांकि घटना में किसी प्रकार का जानी नुकसान नहीं हुआ है। मगर फैक्ट्री के पास से गुजर रहे चार प्रवासी बेहोश हो गए थे। इस घटना की सुचना मिलते ही घटना स्थल पर मौके पर

.

.

jalandhar-ice-factory-gas-leak-punjab

.

.

पहुंची स्थानीय पुलिस ने पूरा रास्ता बंद कर दिया है और सारा ट्रैफिक दोमोरिया पुल के ऊपर से भेजा जा रहा है। वहीं, घटना की सूचना मिलते ही थाना-3 की पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई है। फिलहाल पुलिस ने एरिया सील कर दिया है। गैस का प्रभाव खत्म होने के बाद ही किसी को उक्त रास्ते पर जाने दिया जाएगा। 

.

.

जानकारी के अनुसार सारा घटनाक्रम जालंधर रेलवे स्टेशन रोड पर स्थित निजी सिनेमा के पास हुआ है। पुलिस ने रेलवे स्टेशन, माईं हीरां गेट, हैनरी पेट्रोल पंप और दोमोरिया पुलिस की ओर जाने वाला नीचे का रास्ता बंद कर दिया गया है। सभी लोग फ्लाई ओवर के ऊपर से होकर जा रहे हैं। साथ ही गैस की दुर्गंध दूर-दूर तक फैली हुई है। लोगों ने बताया कि ये घटना दोपहर करीब 2 बजे की बताई जा रही है है।

Latest News