PTB Big न्यूज़ जालंधर : जालंधर से एक बड़ी ख़बर सामने आ रही है। जहां के अधीन पड़ते भोगपुर के पास एक युवक की गोलियां मारकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान जसपाल सिंह उर्फ शालू के रूप में हुई है, जोकि भोगपुर का ही रहने वाला था। भोगपुर के पास स्थित मोगा रेलवे फाटक के पास उक्त युवक गोलिया मारी गई। पुलिस ने मामले में हत्या का केस दर्ज कर चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
. .आरोपियों से वारदात में इस्तेमाल हथियार बरामद कर लिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार चारों आरोपियों ने युवक के सिर और अन्य हिस्सों पर गोलियां मारी थी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। थाना भोगपुर की पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। जल्द आरोपियों को पुलिस कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी कि उक्त आरोपियों की रंजिश क्या था।
. .जालंधर के देहात पुलिस के एसएसपी हरकमल प्रीत सिंह खख ने कहा- दोनों पक्षों के बीच पिछले काफी समय से आपसी विवाद चल रहा था। इसी रंजिश के चलते उक्त युवक की हत्या की गई। शालू का शव पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
. .