PTB News

Latest news
इनोसेंट हार्ट्स में बड़ी धूमधाम से मनाया गया लोहड़ी व मकर संक्रांति पर्व जालंधर, नवनियुक्त मेयर विनीत धीर ने पदभार ग्रहण करते ही, शहर के विकसित व करप्शन को लेकर बनाई रणनीति, सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस द्वारा मनाई गई "बेटियों की लोहड़ी" केएमवी का गांधीयन स्टडीज़ सेंटर अपनी स्थापना से कर रहा महिलाओं को सशक्त, स्किल कोर्स के साथ करियर बनाने का लक्ष्य : हंसराज महिला महाविद्यालय रेप केस में उम्रकैद की सजा काट रहे आसाराम को मिली बेल, लेकिन जेल से निकलने के लिए लेनी होगी एक ओर जम... जालंधर देहाती पुलिस ने फिल्लौर में हुए कत्ल कांड को 24 घंटों में सुलझाया, दो को किया गिरफ़्तार, पंजाब, कौमी इंसाफ मोर्चा व पुलिस के बीच हुई झड़प, हुआ लाठीचार्ज, इंस्पेक्टर का फटा सिर, माहौल हुआ तन... दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 5 फरवरी को मतदान, 8 को आएंगे नतीजे, जालंधर की इस Immigration कंपनी ने कर दिया बड़ा कांड, थाने के बाहर हुआ जमकर हंगामा,
Translate

जालंधर, नवनियुक्त मेयर विनीत धीर ने पदभार ग्रहण करते ही, शहर के विकसित व करप्शन को लेकर बनाई रणनीति,

new-mayor-jalandhar-vaneet-dhir-jalandhar-aap-party-senior-deputy-mayor-balbir-singh-bittu-deputy-mayor-malkit-singh

PTB Big न्यूज़ जालंधर (एडिटर-इन-चीफ) राणा हिमाचल : आज यानि शनिवार को जालंधर शहर के लोगों को नया मेयर मिल गया। आप पार्टी के नेता विनीत धीर जोकि बड़े अंतर से चुनाव जीते और पार्षद बने को पार्टी हाईकमान ने जालंधर मेयर के पद का ऐलान कर दिया। आज विनीत धीर के पदभार संभालने पर उनके समर्थकों में भारी जोश देखने को मिला।

.

.

इस दौरान विनीत धीर ने पदग्रहण करते ही मीडिया से बातचीत करते हुए आने वाले 5 सालों में जालंधर को विकसित शहर बनाने की बात कही, साथ ही उन्होंने कहा कि हमारी आम आदमीं पार्टी जालंधर और पंजाब के लोगों को हर सुविधा देने के लिए वचनबद्ध है। वहीं पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान पंजाब में करप्शन को लेकर जो जीरो टॉलरेंस पॉलिसी चला रहे हैं, उसी प्रकार जालंधर नगर निगम में भी अब कॉम्प्शन देखने को नहीं मिलेगी।

.

.

इस दौरान नवनियुक्त मेयर विनीत धीर ने कहा कि मुझे लगता है कि राजनीति सिर्फ चुनाव तक ही होनी चाहिए। अब चुनाव हो गए हैं तो हमारे शहर जालंधर को विकास की बहुत जरूरत है। हम सभी मिलकर विपक्ष को साथ लेकर जालंधर को एक डेवलप सिटी बनाने की ओर लेकर जाएंगे। हम पूरी ईमानदारी के साथ अपने सीनियर नेताओं के साथ मिलकर शहर में काम करेंगे।

.

.

उन्होंने आगे यह भी कहा कि जो मूलभूत जरूरतें हैं उनको पूरा करना उनकी पहली प्राथमिकता होगी, चाहे वह फिर सीवरेज की हो, गंदे पानी की हो, स्ट्रीट लाइट्स की, कई जगह सड़कें बनने वाली हैं, स्ट्रीट डॉग्स की जो समस्याएं हैं उन्हें पूरी प्लानिंग के तहत सुलझाने की हर तरह से कोशिश की जाएगी। यही नहीं जालंधर का रेवेन्यू भी बढ़ाया जाएगा, ताकि शहर के विकास में किसी किसम की कमीं ना रहे।

.

.

नवनियुक्त मेयर विनीत धीर ने आगे यह भी कहा कि हो सकता है कि आने वाले समय में शहर में थोड़ी सख्ती भी की जाए, लेकिन इसका फयदा भी शहर के लोगों की ही बेहतरी के लिए ही किया जायेगा। यही नहीं उन्होंने आगे कहा कि जो भी पहले स्मार्ट सिटी के प्रोजेक्ट को लेकर घोटाले हुए हैं। उसकी भी गहराई के साथ जांच करवाई जाएगी, इसकी जांच के लिए एक विशेष टीम का भी गठन किया जायेगा, जिससे जनता का पैसा जनता पर ही सही और ईमानदारी से लगाया जा सके।

.

Latest News