PTB News

Latest news
पंजाब नेशनल बैंक से 12,636 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी मामले में भगोड़े Mehul Choksi को किया गिरफ्तार, 'पंजाब में 50 बम वाले बयान के बाद बुरे फंसे कोंग्रेसी नेता प्रताप सिंह बाजवा, कई धाराओं सहित दर्ज हु... जालंधर, BJP नेता मनोरंजन कालिया के घर पर ग्रेनेड हमले का मुख्य आरोपी निकला 19 साल का बेल्डिंग वाला, एंटी टेररिस्ट फ्रंट इंडिया एवं विश्व हिंदू तख्त के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य को मिली धमकी, कह... खालिस्तान समर्थक पन्नू ने हिमाचल प्रदेश की राजधानी में खालिस्तानी झंडा फहराने की दी धमकी, हिमाचल प्रदेश के पूर्व मंत्री को मिली जान से मारने की धमकी, मांगी फिरौती, पुलिस ने दर्ज की FIR जालंधर, नई बारादरी की पुलिस को मिली बड़ी सफलता, लाखों रुपयों के साथ तीन लोगों को किया गिरफ्तार, हैरान... जालंधर, पुलिस प्रशासन और मुख्यमंत्री के दौरे के बीच जिला भाजपा महामंत्री का मोबाइल फोन हुए चोरी, जालंधर, के एल आर्य गर्ल्स स्कूल जालंधर कैंट का बढ़ता विवाद थमने का नहीं ले रहा नाम, कंट्रीली तारों में जकड़ा हुआ दिखा राजौरी दिवस का ऐतिहासिक मेला, लाखों का हुआ खर्च,
Translate

जालंधर, पंजाबी गायक हंसराज हंस की पत्नी को अंतिम श्रद्धांजलि देने पहुंचे, पंजाब के मुख्यमंत्री व कई पंजाबी कलाकार,

punjabi-sufi-singer-bjp-ex-mp-hans-raj-hans-wife-passes-away-bhog-today-11-april-2025-punjab-chief-minister-bhagwant-mann-and-many-punjabi-artists-arrived-to-pay-their-last-respects

.

PTB Big न्यूज़ जालंधर : जालंधर से संबंध रखने वाले पंजाब के प्रसिद्ध सूफी गायक और भाजपा के पूर्व सांसद हंसराज हंस की दिवंगत पत्नी रेशम कौर आज जालंधर में अंतिम विदाई दी गई। जालंधर के पॉश एरिया मॉडल टाउन में स्थिति गुरुद्वारा साहिब में भोग रखा गया था। श्रद्धांजलि देने के लिए राज्य के मुख्यमंत्री भगवंत मान सहित कई पंजाबी कलाकार जिनमें बिन्नू ढिल्लों, जी खान, केएस मक्खन, कौर बी, सतिंदर सत्ती, अमर नूरी, हैप्पी संघा,

.

punjabi-sufi-singer-bjp-ex-mp-hans-raj-hans-wife-passes-away-bhog-today-11-april-2025-punjab-chief-minister-bhagwant-mann-and-many-punjabi-artists-arrived-to-pay-their-last-respects

.

गुरप्रीत सिंह घुग्गी सहित अन्य कलाकार पहुंचे। सभी ने परिवार के साथ दुख साझा किया। बीते दिनों लंबी बीमारी के बाद उनका जालंधर के निजी अस्पताल में निधन हो गया था। आपको यह भी बता दें कि, हंसराज हंस की पत्नी रेशम कौर बॉलीवुड सिंगर दलेर मेहंदी की समधन थीं। दलेर मेहंदी की बेटी अजीत कौर की शादी रेशम कौर के बेटे नवराज हंस से हुई है। 18 अप्रैल को हंसराज हंस की मैरिज एनिवर्सरी है। रेशम कौर के निधन के बाद से परिवार में शोक की लहर है। 

.

punjabi-sufi-singer-bjp-ex-mp-hans-raj-hans-wife-passes-away-bhog-today-11-april-2025-punjab-chief-minister-bhagwant-mann-and-many-punjabi-artists-arrived-to-pay-their-last-respects

.

सूफी गायक और पूर्व सांसद हंसराज हंस की पत्नी रेशम कौर के निधन पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने इस दौरान मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि परिवार को कभी न पूरा होने वाला घाटा पड़ा है। जब मैं कलाकार था, तब मैं हमेशा हंसरात हंस के गाने सुना करता था। आज दोनों के विचार अलग हैं, मगर हंसराज हंस हमेशा हमारे लिए एक प्रेरणा रहें हैं। इसलिए आज में उनके परिवार के साथ दुःख साझा करने के लिए पहुंचा हूं।

.

punjabi-sufi-singer-bjp-ex-mp-hans-raj-hans-wife-passes-away-bhog-today-11-april-2025-punjab-chief-minister-bhagwant-mann-and-many-punjabi-artists-arrived-to-pay-their-last-respects

.

साथ ही मुख्यमंत्री भगवंत मान ने किसी भी राजनीतिक टिप्पणी करने से इनकार किया है। जानकारी के अनुसार, हंसराज हंस की पत्नी रेशम कौर लंबे समय से हृदय संबंधी बीमारी से पीड़ित थीं। कुछ समय से वह जालंधर के टैगोर अस्पताल में भर्ती थीं। हाल ही में बीमारी के चलते उनके स्टंट भी डाला गया था। इसके बाद भी उन्हें कोई ज्यादा फर्क नहीं पड़ा था। अब 62 साल की उम्र में उन्होंने आखिरी सांस ली है।

Latest News