PTB News

Latest news
पंजाब में वोटिंग के दौरान बढ़ा तनाव, आपस में भिड़े आप और कांग्रेसी नेता, पंजाब, IPS अधिकारी को बचाने के मामले में माननीय हाईकोर्ट ने सरकार व पुलिस विभाग को दिए आदेश, बड़ी ख़बर, अब सरकारी कर्मचारी करेंगे घर से काम, जानें वजह, खुशखबरी, Canada में रह रहे भारतियों के लिए, उपचुनाव से पहले पुलिस ने कैश सहित कांग्रेसी नेता को पकड़ा, पंजाब पुलिस कर्मी ने कर दिया ऐसा कांड क़ि पुलिस अधिकारी भी रह गए हैरान, किया गिरफ्तार, इनोसेंट हार्ट्स आई सेंटर ने ग्लासेस-फ्री विजन के लिए शुरुआत की एडवांस्ड 'स्माइल प्रो' तकनीक, के.एम.वी में पेरेंटस टीचर मीटिंग का आयोजन, सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशंस द्वारा हेल्दी बेबी शो का आयोजन, एच.एम.वी. की बैडमिंटन टीम ने इंटर कालेज मुकाबले में जीता गोल्ड,
Translate

Canada के बाद America Visa की इमिग्रेशन पॉलिसी पर ट्रंप हुए सख्त, बढ़ सकती है भारतीयों की मुश्किलें,

america-visa-president-donald-trump-strict-illegal-immigration-appointed-tom-human-and-stephen-miler

PTB Big न्यूज़ अमेरिका : अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में शानदार जीत हासिल करने वाले डोनाल्ड ट्रंप अपनी दूसरी पारी के लिए तैयार हैं। उनका शपथ ग्रहण बेशक जनवरी 2025 में हो, लेकिन उन्होंने अपनी टीम बनानी शुरू कर दी है। उन्होंने हाल ही में कई नियुक्तियां की हैं। इस बार उनका फोकस अमेरिका में अवैध रूप से आने वालों को रोकना है।

.

.

जीत के बाद अपने भाषण में भी वह इस बात को दोहरा चुके हैं। यही वजह है कि वह नियुक्ति करते वक्त ऐसे अफसरों को चुन रहे हैं जो उनके प्लान को सख्ती से लागू कर सकें। एक्सपर्ट मान रहे हैं कि ट्रंप की इस सख्ती का असर वर्क वीज पर वैध रूप से अमेरिका में रहने वाले भारतीय प्रवासियों पर भी पड़ेगा। दरअसल, ट्रंप ने इमिग्रेशन और कस्टम एन्फोर्समेंट (ICE) के पूर्व प्रमुख टॉम होमन को “बॉर्डर जार” नियुक्त किया है।

.

.

होमन हमेशा से आक्रामक बॉर्डर एनफोर्समेंट के समर्थक रहे हैं। वह सीनेट दक्षिणी और उत्तरी के साथ ही समुद्री और विमानन सुरक्षा की देखरेख करेंगे। इसके अलावा उन्हें निर्वासन की जिम्मेदारी भी दी गई है। उनकी नियुक्ति से चर्चाओं का बाजार इसलिए भी गर्म है, क्योंकि उन्होंने चार्ज मिलने के बाद कहा कि वह अमेरिका में अब तक का सबसे बड़ा निर्वासन अभियान लागू करेंगे। 

.

.

वहीं, होमन की इस घोषणा से भारतीय नागरिकों की टेंशन बढ़ गई है। दरअसल, हाल के वर्षों में गुजरात और पंजाब से अवैध क्रॉसिंग के माध्यम से बड़ी संख्या में लोग अमेरिका गए हैं। इनमें से कई ऐसे हैं जो मैक्सिको और कनाडा होते हुए अमेरिका पहुंचते हैं। अब जबकि होमन ने अपने इरादे जाहिर कर दिए हैं तो ऐसे लोगों के निर्वासन की संख्या में बढ़ोतरी होने की उम्मीद है। 

.

.

डोनाल्ड ट्रंप ने होमन के अलावा स्टीफन मिलर को नीति के लिए डिप्टी चीफ ऑफ स्टाफ किया है। मिलर की नियुक्ति अवैध और वैध दोनों तरह के इमिग्रेशन पर लगाम कसने की ओर इशारा करती है। ऐसे में वीजा के साथ अमेरिका में रह रहे हजारों भारतीयों पर भी इसका असर पड़ सकता है। ट्रंप के पिछले कार्यकाल के दौरान मिलर ने इसी तरह की आक्रमक नीति अपनाई थी और इस वजह से अमेरिका में बसे हजारों भारतीय परिवारों को दिक्कत हुई थी।

.

Latest News