PTB News मनोरंजन : बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन ने अपने व्यक्तित्व अधिकारों की सुरक्षा के लिए दिल्ली उच्च न्यायालय में एक मुकदमा दायर किया। अभिनय की दुनिया के बेताज बादशाह अमिताभ बच्चन अपने नाम, छवि और आवाज समेत अन्य विशेषताओं को लेकर दिल्ली हाई कोर्ट का रुख किया था।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जाने-माने वकील हरीश साल्वे ने न्यायमूर्ति नवीन चावला के समक्ष अमिताभ बच्चन का पक्ष रखा। वहीं जस्टिस चावला ने तुरंत फैसला लेते हुए अथॉरिटी और टेलीकॉम डिपार्टमेंट के लिए निर्देश जारी किए हैं कि अमिताभ बच्चन का नाम, फोटो और पर्सनैलिटी ट्रेट्स को तुरंत हटा दिया जाए जो भी पब्लिकली उपलब्ध हैं। आदेशों के मुताबिक अब बिग बी के फोटो और आवाज बिना अनुमति इस्तेमाल नहीं किए जाएंगे।