.
bank of india governor shaktikanta das hold briefing today after nirmala sitharaman?
(पढ़ें और देखें पीटीबी न्यूज़ पर)
PTB Big Breaking न्यूज़ नई दिल्ली : भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर शक्तिकांत दास ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और ग्राहकों के लिए बड़ी राहत का एलान किया / केंद्रीय बैंक ने रेपो रेट में कटौती कर दी है, जिससे आपके लोन की ब्याज दरें कम हो जाएंगी साथ ही टर्म लोन मोरेटोरियम 31 अगस्त तक के लिए बढ़ा दिया गया है /
तीन महीने और बढ़ने से अब मोरेटोरियम की सुविधा छह महीने की हो गई है / यानी इन छह महीने अगर आप अपनी ईएमआई नहीं चुकाते हैं, तो आपका लोन डिफॉल्ट या एनपीए कैटेगरी में नहीं माना जाएगा /
..
आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने बताया कि एमपीसी की बैठक तीन से पांच जून को होनी थी, लेकिन इसे पहले ही कर लिया गया है / यह 20 से 22 मई के दौरान की गई / बैठक में अधिकांश सदस्य रेपो रेट घटाने के पक्ष में थे / रेपो रेट में 40 आधार अंकों की कटौती की गई है और यह 4.40 फीसदी से कम होकर चार फीसदी रह गई / एमपीसी के 6 में से 5 सदस्यों ने रेपो रेट घटाने के पक्ष में वोट दिया /
..
उन्होंने बताया कि इस छमाही में महंगाई उंचाई पर बनी रहेगी, हालांकि अगली छमाही में इसमें नरमी आ सकती है / लॉकडाउन से आर्थिक गतिविधियों में भारी गिरावट आई है / छह बड़े औद्योगिक राज्य में ज्यादातर रेड जोन रहे / इनका देश की अर्थव्यवस्था में 60 फीसदी हिस्सा है /
.
हमारे फेसबुक पेज www.facebook.com/ptbnewsonline/ को लाईक करें और अपने शहर और आसपास की खबरें देखें सबसे पहले,
WhatsApp पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे WhatsApp नंबर 9592825203 को अपने Mobile में Save करके हमारे नंबर को अपने किसी ग्रुप में एड कर लें ताकि आपको, आपके पारिवारिक सदस्यों को, आपके दोस्तों को भी अपने शहर और आसपास की खबरें अपडेट न्यूज़ मिल सकें /
bank of india governor shaktikanta das hold briefing today after nirmala sitharaman?