PTB News

Latest news
इनोसेंट हार्ट्स में बड़ी धूमधाम से मनाया गया लोहड़ी व मकर संक्रांति पर्व जालंधर, नवनियुक्त मेयर विनीत धीर ने पदभार ग्रहण करते ही, शहर के विकसित व करप्शन को लेकर बनाई रणनीति, सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस द्वारा मनाई गई "बेटियों की लोहड़ी" केएमवी का गांधीयन स्टडीज़ सेंटर अपनी स्थापना से कर रहा महिलाओं को सशक्त, स्किल कोर्स के साथ करियर बनाने का लक्ष्य : हंसराज महिला महाविद्यालय रेप केस में उम्रकैद की सजा काट रहे आसाराम को मिली बेल, लेकिन जेल से निकलने के लिए लेनी होगी एक ओर जम... जालंधर देहाती पुलिस ने फिल्लौर में हुए कत्ल कांड को 24 घंटों में सुलझाया, दो को किया गिरफ़्तार, पंजाब, कौमी इंसाफ मोर्चा व पुलिस के बीच हुई झड़प, हुआ लाठीचार्ज, इंस्पेक्टर का फटा सिर, माहौल हुआ तन... दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 5 फरवरी को मतदान, 8 को आएंगे नतीजे, जालंधर की इस Immigration कंपनी ने कर दिया बड़ा कांड, थाने के बाहर हुआ जमकर हंगामा,
Translate

सर्दियों में कार चलाने वाले हो जाएँ सावधान, नहीं तो जा सकती है जान, समझें पूरी बात,

be-careful-if-you-use-a-car-blower-in-winter-know-the-reason-here-car-winter-tips

PTB News Auto / Car-Bikes : मौसम अपना मिजाज बदल रहा है धीरे-धीरे ठंड की शुरुआत हो चुकी है, ज्यादा ठंड से बचने के लिए लोग अपनी कारों में ब्लोअर का इस्तेमाल हैं। ऐसे में अगर आप भी ब्लोअर का यूज करते हैं तो जरा सावधान हो जाइए, नहीं तो आपकी लापरवाही से जान भी जा सकती है, अक्सर लोग इन बातों को नजरअंदाज कर देते हैं, तो चलिए इस आर्टिकल में जानते हैं कि ब्लोअर को लगातार चलने से क्या दिक्कते हो सकती हैं, और इससे बचने के लिए हमें किन बातों को ध्यान में रखना जरूरी है।

.

.

अक्सर लोग ठंड से बचने के लिए ब्लोअर को चलाकर पूरी तरह से कार की विंडो को बंद कर देते हैं, ऐसा करने पर कुछ समय के लिये ठंड से बचाव तो हो सकता है, लेकिन अंदर घुटन महसूस होने लगेगी। इसलिए ब्लोअर का इस्तेमाल करते समय खिड़कियों/ग्लास को पूरी तरह से बंद करने से बचें, और कार के अंदर वेंटिलेशन बनाये रखने के लिए कुछ समयांतराल पर विंडो ओपन करते रहें।

.

.

जिस प्रकार से घर पर हीटर के ज्यादा देर चलाने से ऑक्सीजन की कमी हो जाती है, उसी तरह गाड़ी में भी ब्लोअर या हीटर ज्यादा देर तक चलाने से ऑक्सीजन होती है, और दम घुटने लगता है, जिससे आपकी जान भी जा सकती है। दूसरा पॉइंट यह है कि, गाड़ी में ज्यादा देर ब्लोअर का इस्तेमाल करने से कार्बन डाइऑक्साइड और मोनो डाइऑक्साइड गैस की मात्रा बढ़ने लगती है, जिससे सांस लेने में समस्या होती है। कई दफा लोग गाड़ी में हीटर/ब्लोअर चलाकर बच्चों को अकेला छोड़कर दुकान से समान लेने यह अन्य किसी काम से चले जाते हैं,

.

.

अगर आप भी ऐसा करते हैं तो गलती से भी यह भूल न करें क्योंकि अगर बच्चे ने गलती से गाड़ी को अंदर से लॉक कर लिया तो दम घुटने से उसके साथ दुर्घटना हो सकती है। ड्राइविंग करते समय जब भी आप कार ब्लोअर का इस्तेमाल करें तो रीसर्क्युलेशन मोड चालू रखें। इससे ताजी हवा अंदर आने पर दिक्कत नहीं होती है। ठंड में विंडशील्ड पर कोहरा जमा होने के कारण दुर्घटनाएं होती हैं। इससे निजात पाने के लिए आप कार के शीशे को कुछ देर के लिए खोलकर ब्लोअर का इस्तेमाल कर सकते हैं।

.

Latest News

Latest News