पीटीबी न्यूज़ “धार्मिक” / अमृतसर : गुरबाणी प्रसारण को लेकर शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष हरजिंदर सिंह धामी ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि, एसजीपीसी 24 जुलाई से अपना यूट्यूब चैनल शुरू करने जा रही है। चैनल का नाम ‘सचखंड श्री हरिमंदिर साहिब अमृतसर’ होगा।
जिसके सभी अधिकार सिर्फ एसजीपीसी के पास होंगे। एसजीपीसी प्रधान हरजिंदर सिंह धामी ने कहा कि किसी भी वेबसाइट या वेब चैनल को गुरबाणी के लाइव स्ट्रीमिंग, डाउनलोडिंग के अधिकार नहीं दिए जाएंगे। एसजीपीसी प्रसारण अधिकार की एकल मालिक होगी।। उन्होंने यह भी बताया कि जल्द ही सैटेलाइट प्रक्रिया भी शुरू होगी, जिसके लिए केंद्रीय सुचना एवं प्रसारण मंत्री से समय माँगा गया है।
एसजीपीसी के महासचिव गुरचरण सिंह ग्रेवाल ने कहा कि श्री अकाल तख्त साहिब के तत्कालीन जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह के आदेश को ध्यान में रखते हुए एसजीपीसी ने अपना यूट्यूब चैनल शुरू करने के लिए टेक्निकल स्टूडियो तैयार करना शुरू किया है, जहां से गुरबाणी के सीधे प्रसारण के अलावा एसजीपीसी की विभिन्न गतिविधियों को सिख संगत के साथ साझा किया जाएगा।
ग्रेवाल ने बताया कि चैनल के लिए बजट का निर्धारण पहले ही कर लिया गया था और गत छह माह से तैयारी चल रही थी। उन्होंने कहा कि गुरबाणी प्रसारण का पीटीसी चैनल के साथ एसजीपीसी का कांट्रेक्ट 23 जुलाई को समाप्त हो रहा है। एसजीपीसी के कई सदस्य लगातार मांग कर रहे थे कि एसजीपीसी अपना टीवी चैनल शुरू करे और श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार के आदेश पर अमल करे। सदस्यों द्वारा यह भी मांग की जा रही है कि गुरबाणी प्रसारण के लिए टेंडर मंगाने की नीति भी छोड़ी जाए।