PTB News

Latest news
बड़ी ख़बर, औरंगजेब विवाद के बाद देश के इस शहर में भड़की हिंसा, पंजाब के थानों में अब दो साल का होगा मुंशी का कार्यकाल, SSP व SHO के परफामेंस की होगी Study, DGP पंज... King of Robotic Knee Replacement के माहिर डॉ. हरप्रीत सिंह को किया गया Germany में आमंत्रित, इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप इंस्टीट्यूट्स 2024-25 में उत्कृष्ट प्रदर्शन के साथ फिर से चमका इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस के स्कूल ऑफ़ मैनेजमेंट के छात्रों ने एपी रिफाइनरी प्राइवेट ल... एच.एम.वी. चिकित्सीय गठबंधन पर वर्कशाप का आयोजन, सेंट सोल्जर इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी एंड पॉलिटेक्निक के विद्यार्थियों का रहा 100% परिणाम, PCM SD कॉलेज फॉर विमेन, जालंधर में सतत ऊर्जा के लिए बायोगैस उत्पादन पर कार्यशाला का किया गया आयोजन, PCM SD कॉलेज फॉर विमेन, जालंधर ने अभिभावक-शिक्षक बैठक का किया आयोजन, पुलिस में योग्यता परीक्षा से होगी थानों में SHO की नियुक्ति, आखिर क्यों लागू किया गया नियम,
Translate

SGPC अध्यक्ष धामी का बड़ा बयान, इस दिन से शुरू होगा गुरबाणी के सीधे प्रसारण का YouTube चैनल,

big-statement-of-sgpc-president-dhami-youtube-channel-for-live-telecast-of-gurbani-will-start-from-this-day-big-news

पीटीबी न्यूज़ “धार्मिक” / अमृतसर : गुरबाणी प्रसारण को लेकर शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष हरजिंदर सिंह धामी ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि, एसजीपीसी 24 जुलाई से अपना यूट्यूब चैनल शुरू करने जा रही है। चैनल का नाम ‘सचखंड श्री हरिमंदिर साहिब अमृतसर’ होगा।

जिसके सभी अधिकार सिर्फ एसजीपीसी के पास होंगे। एसजीपीसी प्रधान हरजिंदर सिंह धामी ने कहा कि किसी भी वेबसाइट या वेब चैनल को गुरबाणी के लाइव स्ट्रीमिंग, डाउनलोडिंग के अधिकार नहीं दिए जाएंगे। एसजीपीसी प्रसारण अधिकार की एकल मालिक होगी।। उन्होंने यह भी बताया कि जल्द ही सैटेलाइट प्रक्रिया भी शुरू होगी, जिसके लिए केंद्रीय सुचना एवं प्रसारण मंत्री से समय माँगा गया है।

एसजीपीसी के महासचिव गुरचरण सिंह ग्रेवाल ने कहा कि श्री अकाल तख्त साहिब के तत्कालीन जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह के आदेश को ध्यान में रखते हुए एसजीपीसी ने अपना यूट्यूब चैनल शुरू करने के लिए टेक्निकल स्टूडियो तैयार करना शुरू किया है, जहां से गुरबाणी के सीधे प्रसारण के अलावा एसजीपीसी की विभिन्न गतिविधियों को सिख संगत के साथ साझा किया जाएगा।

ग्रेवाल ने बताया कि चैनल के लिए बजट का निर्धारण पहले ही कर लिया गया था और गत छह माह से तैयारी चल रही थी। उन्होंने कहा कि गुरबाणी प्रसारण का पीटीसी चैनल के साथ एसजीपीसी का कांट्रेक्ट 23 जुलाई को समाप्त हो रहा है। एसजीपीसी के कई सदस्य लगातार मांग कर रहे थे कि एसजीपीसी अपना टीवी चैनल शुरू करे और श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार के आदेश पर अमल करे। सदस्यों द्वारा यह भी मांग की जा रही है कि गुरबाणी प्रसारण के लिए टेंडर मंगाने की नीति भी छोड़ी जाए।

Latest News

Latest News