.
boimetric attendance for teachers in himachal Pardesh schools shimla
(पढ़ें और देखें पीटीबी न्यूज़ पर)
PTB Big Breaking न्यूज़ ऊना : हिमाचल प्रदेश के प्राथमिक और मिडिल स्कूलों (Middle School) में पढ़ाने वाले अध्यापकों (Teacher) के बंक मारने पर नकेल कसने के लिए शिक्षा विभाग ने कदमताल शुरू कर दी है / शिक्षा निदेशालय के आदेशों के बाद ऊना (Una) जिला के 204 प्राथमिक और 28 माध्यमिक स्कूलों में बॉयोमेट्रिक मशीनें लगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है / प्रदेश भर के 4474 स्कूलों में बॉयोमेट्रिक मशीनें लगाई जाएँगी /
..
शिक्षा विभाग के इस निर्णय के बाद प्राथमिक और मिडिल स्कूलों के अध्यापकों की हाजिरी बॉयोमेट्रिक मशीन से ही लगेंगी / शिक्षा उपनिदेशक संदीप कुमार गुप्ता ने बताया कि चयनित स्कूलों में बॉयोमेट्रिक मशीन लगाने के लियए उन्हें पत्र के माध्यम से अवगत करवा दिया गया है /
..
क्योंकि शिक्षा विभाग (Education Department) के पास प्रदेश के कुछ जिलों में अध्यापकों के देरी से स्कूल पहुंचने और बंक मारने की शिकायतें लगातार मिल रही थी / इस पर नकेल कसने के लिए शिक्षा विभाग ने कदमताल तेज कर दी है / दरअसल, प्रदेश के वरिष्ठ माध्यमिक स्कूलों में पहले ही बॉयोमेट्रिक के माध्यम से हाजिरी लगाई जा रही है / उसी तर्ज पर अब प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय से जिला उप शिक्षा निदेशकों को प्राथमिक और मिडिल स्कूलों में बॉयोमेट्रिक मशीन से हाजिर लगाने के फरमान जारी हुए हैं /
..
ऊना जिला में कवायद शुरू हो गई है / बॉयोमेट्रिक मशीन लगाने के लिए ऊना के प्रथम चरण में 204 प्राथमिक व 28 मिडिल स्कूलों को चयन किया गया है, जबकि जिला ऊना में प्राथमिक और मिडल स्कूलों की कुल संख्या 499 है / प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय द्वारा इसे एक सप्ताह के भीतर शिक्षा विभाग की बेवसाइट पर लोड करने के भी दिशा निर्देश दिए गए हैं / इसकी मॉनिटरिंग का जिम्मा जिला निदेशकों सहित निदेशालय पर होगा / चयनित स्कूलों के मुख्याध्यापकों व अध्यापकों पत्र के माध्यम से अवगत करवा दिया गया है /
.
हमारे फेसबुक पेज www.facebook.com/ptbnewsonline/ को लाईक करें और अपने शहर और आसपास की खबरें देखें सबसे पहले,
WhatsApp पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे WhatsApp नंबर 9592825203 को अपने Mobile में Save करके हमारे नंबर को अपने किसी ग्रुप में एड कर लें ताकि आपको, आपके पारिवारिक सदस्यों को, आपके दोस्तों को भी अपने शहर और आसपास की खबरें अपडेट न्यूज़ मिल सकें /
boimetric attendance for teachers in himachal Pardesh schools shimla