PTB Big Accident न्यूज़ लुधियाना : घने कोहरे के कारण गिल चौक फ्लाइओवर पर सवारियों से भरी एक बस हादसे का शिकार हो गई है। गनीमत यह रही कि, इस हादसे में किसी भी व्यक्ति की जान को कोई नुकसान नहीं हुआ।
जानकारी के अनुसार सी.टी.यू की बस लुधियाना से चंडीगढ़ वापस जा रही थी। बस की रफ्तार भी तेज थी और कोहरा भी काफी था,जिस कारण बस गिल चौक पर बने डिवाइडर पर चढ़ गई,तो बस में सवार सवारिया डर कर चिल्लाने लगी।
वही मौके पर मौजूद लोगो ने सवारियों को सुरक्षित बस से बाहर निकाला और बस स्टैंड तक पहुंचाया।इस हादसे के बाद चारों तरफ काफी जाम लग गया,वहीं प्रकाशन ने बस को हटाया और ताकि जाम को खुलवाया जाए।