PTB Accident News चंबा : हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में लगातार सड़क हादसे हो रहे हैं. अब ताजा कार हादसे में दो युवकों की मौत हो गई है, जबकि दो महिलाएं घायल हैं. चंबा पुलिस ने हादसे की पुष्टि की है. बुधवार सुबह हादसा हुआ है. जानकारी के अनुसार, चंबा के बनीखेत से करीब 50 किमी आगे तुनुहट्टी के पास बुधवार सुबह हादसा हुआ है. कार सवार लोग हरिद्वार से अस्थि विसर्जन कर लौट रहे थे.
पुलिस चौकी बकलोह के तहत तुनुहट्टी में पैट्रोल पम्प के समीप यह हादसा पेश आया, जिसमें कार में सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई थी. दूसरे ने बाद में दम तोड़ा. हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस चौकी बकलोह की टीम मौके पर पहुंची थी. पुलिस ने शवों को कब्जे में ले लिया है, जबकि घायलों को उपचार के लिए हरिगिरी अस्पताल कमलाड़ी में भर्ती करवाया गया है. हादसे का शिकार हुए लोग तीसा के रहने वाले बताए जा रहे हैं.
चंबा के डीएसपी ने सोशल मीडिया पर घटना की जानकारी दी और बताया कि दो लोगों की मौत हुई है. लोग सावधानी से गाड़ी चलाएं. उन्होंने बताया कि घटना के पीछे के कारणों की जांच की जा रही है. फिलहाल, दो घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है.