PTB News “हेल्थ” : जालंधर के प्रसिद्ध अस्पताल में बीते दिन ब्लड बैंक का भव्य उद्घाटन, डॉ. बस्सी द्वारा अपने करकमलों के साथ किया गया / डॉ बस्सी ने ओर्थोनोवा अस्पताल के प्रसिद्ध डॉ. हरप्रीत सिंह व CEO जसलीन कौर के साथ शमा रोशन कर व फ़ीता काटकर कर ब्लड बैंक का उद्घाटन किया /
इस दौरान डॉ बस्सी ने कहा कि Orthonova Hospital चिकित्सा के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित हुआ है / प्राइवेट अस्पताल में ब्लड बैंक की स्थापना से लोगों को भारी लाभ मिला है और आज इस प्रसिद्ध अस्पताल में Blood Bank के खुलने से आम जनता को काफी फायदा होगा /
इस दौरान ओर्थोनोवा अस्पताल के प्रसिद्ध डॉ. हरप्रीत सिंह व CEO जसलीन कौर ने सयुंक्त रूप से कहा कि रक्तदान एक महादान होता है और एक यूनिट खून से चार लोगों की जान बचाई जा सकती है / संकट की स्थिति में मरीजों की जान बचाने के लिए क्षेत्र में ब्लड बैंक के खुलने से जहां लोगों को काफी फायदा होगा वहीं इन दिनों डेंगू जैसे रोगों के दौरान ना मिलने वाले Platlets भी इस अस्पताल में आम जनता को मुहैया करवाए जायेंगे /
यही नहीं उन्होंने आम लोगों से रक्तदान करते रहने की भी अपील की, उन्होंने कहा कि रक्तदान करने से व्यक्ति दिल की बीमारी से दूर और स्वस्थ रहता है / इस भव्य उद्घाटन समारोह के दौरान डॉ. ढींगरा, डॉ. जेपी, डॉ. गुरप्रीत, डॉ. परविंदर, डॉ. विभा, मिस्टर अजित व मिस किरण आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे /