PTB News

Latest news
के.एम.वी. द्वारा सभी पोस्ट ग्रैजुएट प्रोग्रामों में नि:शुल्क इंटर डिसीप्लिनरी कोर्सेज़ की सहूलियत, सेंट सोल्जर की छात्रा आस्था ने क्रिकेट के क्षेत्र में रोशन किया ग्रुप का नाम, इनोसेंट हार्ट्स की अकांशा का एयर पिस्टल शूटिंग में शानदार प्रदर्शन; भारतीय टीम ट्रायल्स के लिए चयनित... एचएमवी में एनएसएस कैंप का तीसरा दिन, “विजयश्री” की ओर बढ़ रहा है कांग्रेस उम्मीदवार "बलराज ठाकुर" का चुनावी रथ, वार्ड-20 की जनता ने की पूरी तैयारी, कहा-इस बार कांग्रेसी प्रत्याशी दीनानाथ को जीतने की बारी, वार्ड नंबर 5 से AAP की उम्मीदवार नवदीप कौर की एक तरफा जीत होना पक्की, इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ने लंग केयर फाउंडेशन के सहयोग से "एयर पॉल्यूशन एंड हेल्थ" पर एक सफल राउंड टेबल... डी.ए.वी. इंस्टीट्यूट ऑफ फिजियोथेरेपी एंड रिहैबिलिटेशन जालंधर के छात्रों ने 10वीं इंटरनेशनल कॉन्फ्रें... जालंधर, वार्ड नंबर 5 से Aap पार्टी की उम्मीदवार नवदीप कौर ने कांग्रेस व बीजेपी पार्टी के मंसूबों पर ...
Translate

एच.एम.वी. की नैंसी ने साउथ एशियन गेम्स -2024 में जीता गोल्ड व सिलवर मैडल,

hmvs-nancy-strikes-gold-and-silver-at-south-asian-games-2024

.

PTB News “शिक्षा” : हंसराज महिला महाविद्यालय जालंधर की छात्रा नैंसी ने साउथ एशियन गेम्स – 2024 में गोल्ड व सिलवर मैडल जीतकर देश का नाम रोशन किया है। यह गेम्स पाकिस्तान में आयोजित हो रही हैं। प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन ने नैंसी व उसके परिवार को बधाई दी।

.

.

डॉ. सरीन ने बताया कि नैंसी एचएमवी में बीपीईएस सेमेस्टर-1 की छात्रा है। वह कालेज का उभरता हुआ सितारा है। नैंसी ने न केवल संस्थान बल्कि पूरे देश का नाम रोशन किया है। यह खेल के प्रति उसके समर्पण का ही परिणाम है कि उसे यह सफलता मिली है। डॉ. सरीन ने बताया कि नैंसी पहले भी सीनियर नेशनल व सीनियर इंटर स्टेट चैंपियनशिप-2024 में मैडल जीत चुकी है।

.

.

डीएवी कॉलेज प्रबन्धकत्र्री समिति के प्रधान पदमश्री डॉ. पूनम सूरी, डायरेक्टर हायर एजुकेशन श्री शिव रमन गौड़ व लोकल एडवाइजरी कमेटी चेयरमैन जस्टिस (रिटा.) श्री एन.ए. सूद ने भी नैंसी को बधाई दी। प्राचार्या डॉ. सरीन ने कालेज के एथलैटिक्स कोच श्री संदीप सिंह, फैकल्टी सदस्यों डॉ. नवनीत, श्रीमती रमनदीप कौर, सुश्री प्रगति व पूरे एचएमवी परिवार को बधाई दी।

.

.

.

Latest News