पीटीबी न्यूज़ जालंधर : खाओ पीओ ऐश करो मित्रो, दिल पर किसे दा दुखायो ना, शायद पंजाब पुलिस का यह बीयर पी रहा कर्मचारी यही कह रहा हो, लेकिन फ़िलहाल यह वर्दी में और लोडेड सरकारी असले के साथ नशे में था और इसीलिए इस पुलिस कर्मी से जब आम जनता ने पूछा की आप बीयर क्यों पी रहे हो तो यह पुलिस कर्मी आग बबूला हो गया और इसका वीडियो लोगों ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार जालंधर स्थित लम्मा पिंड चौक के नजदीक होटल के बाहर जबरदस्त हंगामा हुआ। दरअसल, ड्यूटी पर तैनात पुलिस मुलाजिम बीयर पी रहा था। जब लोगों ने उसे बीयर पीने से मना किया तो उसने अपनी वर्दी का रौब दिखाना शुरू कर दिया। हंगामा होते देख धीरे-धीरे लोगों की भीड़ जमा होने लगी।
जब वह पुलिस मुलाजिम अपनी हरकत से बाज नहीं आया तो लोगों ने उसकी वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। बताया जा रहा है कि लम्मा पिंड चौक के पास स्थित होटल में भाजपा नेता पहुंचा हुआ था। उक्त पुलिस मुलाजिम उनके साथ गनमेन की ड्यूटी पर तैनात था।
गत देर रात होटल में शादी की पार्टी में शामिल होने आए थे। गनमेन होटल से बाहर आकर बीयर पीने लगा। लोगों द्वारा उसकी ड्यूटी बारे पूछने पर उसने जवाब दिया कि उसकी ड्यूटी शादी में है इसलिए वह बीयर पी रहा है। इसी दौरान लोगों को गुस्से में आते देख पुलिस मुलाजिम वहां से तुरंत रफूचक्कर हो गया।