PTB News

Latest news
जालंधर के जिलाधीश डॉ. हिमांशु अग्रवाल ने जनता से की अपील, बड़ी ख़बर, भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर की घोषणा, डोनाल्ड ट्रंप ने किया दावा, हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री व उप-मुख्यमंत्री ने सेंचुरीदार मेजर पवन कुमार की मृत्यु पर व्यक्त किया ... जालंधर के जिलाधीश व पुलिस कमिश्नर ने लिया मौजूदा हालात के मद्देनजर सुरक्षा तैयारियों का जायजा, जनता ... 2 दिन में घुटनों पर आया पाकिस्तान, फोन करके लगाई भारत से शांति की गुहार, हिमाचल के चिंतपूर्णी में भी गिरा पाकिस्तान का रॉकेट, धमाका सुन घरों से बाहर निकले लोग, सुबह-सुबह धमाकों से गूंजा जालंधर शहर, दिन में पहली बार हुआ हमला, जालंधर में जारी हुआ रेड अलर्ट, भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच पंजाब के किसानों ने लिया बड़ा फैसला, फिरोजपुर में घर पर गिरा ड्रोन, महिला से 3 झुलसे, , कहां-कहां सुनाई दी धमाकों की आवाज, पाकिस्तान ने फिर किया जम्मू, पठानकोट और फिरोजपुर पर ड्रोन से हमला, आर्मी ने आसमान में ही किये ध्वस्त...
Translate

खाओ पीओ ऐश करो मित्रो, दिल पर किसे दा दुखायो ना, जालंधर में पुलिस वाला शायद शराब के नशे में यही केहर रहा था, वीडियो Viral,

huge ruckus of Punjab policeman outside jalandhar hotel Video Viral

पीटीबी न्यूज़ जालंधर : खाओ पीओ ऐश करो मित्रो, दिल पर किसे दा दुखायो ना, शायद पंजाब पुलिस का यह बीयर पी रहा कर्मचारी यही कह रहा हो, लेकिन फ़िलहाल यह वर्दी में और लोडेड सरकारी असले के साथ नशे में था और इसीलिए इस पुलिस कर्मी से जब आम जनता ने पूछा की आप बीयर क्यों पी रहे हो तो यह पुलिस कर्मी आग बबूला हो गया और इसका वीडियो लोगों ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

मिली जानकारी के अनुसार जालंधर स्थित लम्मा पिंड चौक के नजदीक होटल के बाहर जबरदस्त हंगामा हुआ। दरअसल, ड्यूटी पर तैनात पुलिस मुलाजिम बीयर पी रहा था। जब लोगों ने उसे बीयर पीने से मना किया तो उसने अपनी वर्दी का रौब दिखाना शुरू कर दिया। हंगामा होते देख धीरे-धीरे लोगों की भीड़ जमा होने लगी।

जब वह पुलिस मुलाजिम अपनी हरकत से बाज नहीं आया तो लोगों ने उसकी वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। बताया जा रहा है कि लम्मा पिंड चौक के पास स्थित होटल में भाजपा नेता पहुंचा हुआ था। उक्त पुलिस मुलाजिम उनके साथ गनमेन की ड्यूटी पर तैनात था।

गत देर रात होटल में शादी की पार्टी में शामिल होने आए थे। गनमेन होटल से बाहर आकर बीयर पीने लगा। लोगों द्वारा उसकी ड्यूटी बारे पूछने पर उसने जवाब दिया कि उसकी ड्यूटी शादी में है इसलिए वह बीयर पी रहा है। इसी दौरान लोगों को गुस्से में आते देख पुलिस मुलाजिम वहां से तुरंत रफूचक्कर हो गया।

Latest News

Latest News