PTB News

Latest news
के.एम.वी. में करियर प्रोस्पेक्ट्स इन डिफेंस: फ्यूचर अहेड विषय पर एक्सटेंशन लेक्चर आयोजित, सेंट सोल्जर इंटर कॉलेज, जालंधर के छात्रों ने पीएसईबी कक्षा दसवीं के नतीजों में ग्रुप का नाम किया रोश... एच.एम.वी. की साक्षी एम.ए. हिन्दी तृतीय सेमेस्टर में यूनिवर्सिटी में प्रथम, डिप्टी कमिश्नर ने किया PAP चौंक का निरिक्षण, NHAI के अधिकारियों को दिए आदेश, सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल, न्यू मॉडल हाउस, जालंधर में विश्व विरासत दिवस मनाया गया, इनोसेंट हार्ट्स में 'हेरीटेज क्लब' के विद्यार्थियों ने 'साडा गौरव - सांडा विरसा' थीम के तहत मनाया 'व... पंजाब में तीन साल की मासूम बच्ची को जिंदा दफनाने वाली महिला को अदालत ने सुनाई फांसी की सजा, के.एम.वी. में आई.पी.आर. तथा आई.पी. मैनेजमेंट फॉर स्टार्टअप्स विषय पर अंतरराष्ट्रीय वर्कशॉप आयोजित, एच.एम.वी. की यूबीए टीम ने आहार क्रांति : उत्तम आहार-उत्तम विचार वर्कशाप में लिया भाग, आईवी वर्ल्ड स्कूल में "ट्रैश टू ट्रेज़र" गतिविधि का आयोजन,
Translate

आईवी वर्ल्ड स्कूल में शिक्षकों के लिए वर्कशॉप का आयोजन,

Ivy World School Workshop on NEP 2020

PTB News “शिक्षा” : आईवी वर्ल्ड स्कूल, जालंधर में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 पर आधारित वर्कशॉप का आयोजन किया गया। जिसमें सभी शिक्षकगण उपस्थित हुए और उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस अवसर पर शिक्षाशास्त्री डॉ. राधा सिंह ने शिक्षकों को राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2021 के कारण शिक्षा की संरचना में आए आधारभूत परिवर्तनों और कक्षा में उन्हें कार्यान्वित करने के संबंध में चर्चा की।

इसके साथ ­ साथ व्यवस्थित कक्षा में शिक्षण को प्रभावशाली बनाने के लिए अनेक तरीकों पर भी चर्चा की। शिक्षकों द्वारा पूछे गए प्रश्नों का उत्तर देते हुए डॉ. राधा सिंह ने कहा कि एक प्रभावशाली पाठ योजना विद्यार्थियों के सीखने की क्षमता को बढ़ाती है जिससे वे भविष्य में भारत के विकास और एक बेहतर समाज के निर्माण में अपना योगदान दे सकते हैं।

श्रीमती एस चौहान प्रधानाचार्या आईवी वर्ल्ड स्कूल जालंधर ने शिक्षकों द्वारा की गई उत्साहपूर्ण भागीदारी के लिए उनकी खूब प्रशंसा की । वासल एजुकेशनल सोसाइटी के प्रधान के के वासल, चेयरमैन संजीव वासल, उपाध्यक्ष श्रीमती ईना वासल, सी ई ओ राघव वासल तथा निर्देशिका श्रीमती अदिती वासल ने कहा कि निरंतर अध्ययन हमें नवीनता की ओर ले जाता है और नवीनता उन्नति की परिचायक है अतः भविष्य में भी इस प्रकार की प्रयोगशालाएं व गतिविधियाँ करवाई जाएंगी।

Latest News