PTB News

Latest news
पंजाब, बीजेपी और अकाली दल को लगा बड़ा झटका, मुख्यमंत्री मान ने दोनों नेताओं को ज्वाइन करवाई आम आदमी ... High Court ने हथियारों को लेकर पंजाब सरकार को लगाई फटकार, जाने पूरा मामला, जालंधर के थाने से कुछ दुरी पर सि+र कटी ला+श मिलने से फैली सनसनी, जालंधर, CM मान ने निकाला पवन टीनू के हक़ में रोड शो, कहा पंजाब को पंजाब बनाएंगे, न कि यूके-अमेरिका, के.एम.वी. में हैपी ट्रेलस -विदाई समारोह का आयोजन, हरमनदीप बनी मिस फेयरवैल डीएवी यूनिवर्सिटी ने किया सीआरपीएफ कर्मियों के बच्चों को शिक्षित करने हेतु किया करार, एजीआई ग्लोबल स्कूल ने “शो एंड टेल” प्रतियोगिता का आयोजन किया, सेंट सोल्जर कॉलेज ऑफ को एजुकेशन में बिजनेस प्लान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, एचएमवी की बीसीए सेमेस्टर-3 की छात्राएं यूनिवर्सिटी में छाईं, जालंधर पठानकोट बाईपास पर हुआ बड़ा हादसा, 10 से ज्यादा गाड़ियां आपस में टकराई, कई लोग हुए घायल, देखें...
Translate

जालंधर के JO and JA ने पैसे के दम पर बनाई कायनात, लोगों की जिंदगी के साथ किया खिलवाड़, अगर नहीं हुई कार्रवाई तो क्या होगा ऐसे लोगों का,

Jalandhar Joshi Hospital and Jabbar Khan built on the basis of money Illegal basement dug while messing with people lives Punjab MLA Raman Arora

PTB City न्यूज़ जालंधर (एडिटर-इन-चीफ) राणा हिमाचल : जालंधर के प्रसिद्ध जोशी हॉस्पिटल के बिल्कुल साथ ही अस्पताल मालिकाें द्वारा बनाई जा रही नई बिल्डंग में बरती गई लापरवाही, जिसमें 2 अन्य बिल्डिंगाें काे नुक्सान हाेने व इस निर्माण कार्य से पहले पड़ाेसियाें के काेई NOC न लिए जाने वाले मामले में लगातार कई नई माेड़ आते जा रहे हैं /

जहां इस मामले में साफ ताैर पर जालंधर नगर निगम के भ्रष्ट अधिकारियाें की मिलीभगत सामने आ रही है, वहीं कहीं न कहीं जोशी हॉस्पिटल के मालिकाें के ऊपर एवं उनकी पुरानी बिल्डिंग के ऊपर भी कई सवाल खड़े हाेते हुए दिखाई दे रहे हैं / जोशी हॉस्पिटल का विवादाें के साथ लंबे समय से चाेली दामन का साथ बना रहा है / मगर हर बार अस्पताल प्रबंधन अपनी ऊंची पहुंच व तगड़े रसूख के चलते हर विवाद काे दबाने में कामयाब हाेते रहे हैं /

आपको यह भी बता दें कि जिस दिन जोशी हॉस्पिटल में विधायक रमन अरोड़ा स्थानीय लोगों के कहने पर मौके पर पहुंचे थे तो उस दौरान लोगों ने विधायक रमन अरोड़ा को बताया था कि जोशी हॉस्पिटल के मालिकाें द्वारा किसी कानून की काेई परवाह नहीं की जाती, केवल पैसाेंं के दम पर हर नाजायज़ काम काे गल्त ढंग से जायज़ साबित किया जाता रहा है /

इन हालाताें में हर काेई यह साेचने काे मजबूर हाे जाता है कि भ्रष्टाचार में बुरी तरह डूब चुके जालंधर नगर निगम पर कब लगाम लगेगी, इतना ही नहीं आम आदमी पार्टी सरकार आने के बावजूद निगम अधिकारियाें की कार्यप्रणाली में काेई सुधार नहीं हुआ है बल्कि करप्शन में पहले भी अधिक इजाफा हाे गया लगता है /

बताया यह भी जा रहा है कि 2018 में उन्हाेंने नगम निगम में बाकायदा ताैर पर लिखित रूप से एक शिकायत की थी, जिसमें कहा गया था, कि कैसे जोशी हॉस्पिटल द्वारा अस्पताल बिल्डिंग की 3 मंज़िलाें काे पैसाें के दम पर हाउस लाईन कवर करने के साथ-साथ चाैथी मंज़िल का अवैध निमार्ण किया जा रहा है / इस मामले में सबसे अधिक हैरान करने वाली बात यह है, कि JOSHI HOSPITAL द्वारा किए गए अवैध निमार्ण काे ढहाने के लिए बाकायदा ताैर पर आदेश भी जारी कर दिया, मगर कारवाई नहीं की गई /

वहीं जोशी अस्पताल की बेसमेंट को खोदने वाले ठेकेदार जब्बार खान के साथ नगर निगम के इंस्पैक्टर और एटीपी पर बड़ी कार्रवाई करने की तैयारी में लगे हुए हैं, क्योंकि जोशी अस्पताल प्रबंधन बिना मंजूरी और नक्शे के ही यह काम करवा रहा है, जोकि सभी अधिकारीयों पर कई सवाल खड़े कर रहा है, जिनकी शह पर यह सारा अवैध खेल चल रहा था / यही नहीं जिस जे खान कंस्ट्रक्शन कंपनी के मालिक जबार खान को यह ठेका सौंपा गया था उसने बिना एप्रूवल बेसमेंट की खुदाई कर कई घरों के लोगों की जिंदगी दांव पर लगा दी है /

इस मामले में जांच अब खुद निगम कमिश्नर करणेश शर्मा ने शुरु कर दी है / जांच में सामने आया है कि जोशी अस्पताल की नई इमारत के निर्माण में बड़ा गड़बड़झाला है / तीन दिन पहले बेसमेंट की खुदाई के दौरान आसपास की इमारतों में दरारें आने के बाद चर्चा में आए इस मामले में नगर निगम कमिश्नर करनेश शर्मा ने अब खुद जांच की है /

निगम कमिश्नर ने माना कि निर्माण में बड़ी गड़बड़ी हुई है / उन्होंने बताया कि जांच में सामने आया है कि जिस जगह पर बेसमेंट के लिए खुदाई की जा रही थी उस जगह का कोई भी नक्शा पास नहीं करवाया गया और आसपास के बिल्डिंग मालिकों से ‘नो आब्जेक्शन सर्टिफिकेट’ भी नहीं लिया गया / जोशी अस्पताल प्रबंधन ने करीब 92 मरला जमीन पर बेसमेंट और बिल्डिंग निर्माण का नक्शा पास करवाया हुआ था लेकिन वहां पर अभी तक काम शुरू नहीं किया /

इसके साथ लगती 12 मरला जमीन पर किसी भी निर्माण या बेसमेंट के लिए मंजूरी नहीं ली थी लेकिन काम शुरू करवा दिया / 12 मरला जमीन पर खुदाई के कारण आसपास की इमारतों में दरारें आ गई / जांच के बाद निगम कमिश्नर ने 92 मरला जमीन पर बेसमेंट और बिल्डिंग निर्माण के लिए पास करवाए गए नक्शे को निलंबित कर दिया / यही नहीं 12 मरला जमीन में की गई खुदाई को तुरंत भरने के आदेश दिए हैं और जब तक पूरी जांच नहीं हो जाती तब तक यहां पर कोई भी निर्माण नहीं होगा /

मुआयने के बाद कमिश्नर ने कहा कि अवैध ढंग से बनाई जा रही बेसमेंट की गई गहरी खुदाई के कारण ही आसपास की इमारतों को नुकसान पहुंचा है / इमारतों की छत और फर्श में दरारें आई हैं / एक इमारत के सीवरेज सिस्टम के लिए बनाई गई होदी भी क्षतिग्रस्त हो गई है / दरारें इतनी बड़ी है कि दीवार में से ईटें तक बाहर निकल आई हैं /

निगम कमिश्नर करनेश शर्मा ने पूरे मामले की जांच के लिए ज्वाइंट कमिश्नर गुरविदर कौर रंधावा की अध्यक्षता में जांच कमेटी बनाई है / इसमें एसई बीएंडआर, एसई ओएंडएम, एसटीपी को शामिल किया है / तकनीकी जांच के लिए इसमें किसी भी एक्सपर्ट को साथ जोड़ा जा सकता है / यह टीम जांच के बाद कमिश्नर को रिपोर्ट देगी कि गलत तरीके से की गई खुदाई के कारण क्या नुकसान हुए हैं और अगर आगे काम करना है तो क्या-क्या सुरक्षा प्रबंध करने होंगे /

वहीं सूत्रों का कहना है कि नगर निगम कमिश्नर करनेश शर्मा ने एटीपी विनोद और बिल्डिंग इंस्पेक्टर दिनेश जोशी पर भी कार्रवाई की तैयारी कर ली है / इन दोनों पर एक्शन लेने से पहले इन्हें दो दिन की मोहलत दी गई है कि वह अपना स्पष्टीकरण दें / नगर निगम कमिश्नर ने कहा कि अगर दोनों के काम में लापरवाही नजर आती है और स्पष्टीकरण से वह संतुष्ट ना हुए तो दोनों के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा / यह हैरानीजनक है कि इतना बड़ा निर्माण चल रहा है और किसी ने भी बिना मंजूरी खुदाई पर काम नहीं रोका / अगर आसपास की इमारत में दरार न आती तो बिना मंजूरी इतना निर्माण हो जाता /

वहीं ठेकेदार जब्बार खान के खिलाफ FIR दर्ज करवाने को लेकर आदेश जारी होने वाले हैं / जब्बार खान के पास न तो कोई डिग्री है न ही कोई सिविल इंजीनियर, इसके बावजूद बिना नक्शे और एप्रूवल के ही रिहाइशी इलाके में बेसमेंट खोद कर कईयों की जिंदगी दांव पर लगा दी / अब देखना बहुत ही दिलचस्प होगा की आने वाले समय में आप के सेन्ट्रल हल्के से विधायक रमन अरोड़ा व निगम कमिश्नर इस मामले में Jo एंड Ja के खिलाफ क्या उचित करवाई करते हैं या फिर मामला लोगों की जिंदगी साथ ही उलझा रहता है /