PTB Political न्यूज़ जालंधर : जालंधर वेस्ट हल्के के उपचुनाव के वोटों को गिनती सुबह 8 बजे से जारी है। इस सीट पर दोपहर तक पूरी तस्वीर साफ हो जाएगी, जिसके बाद कोई एक भाग्यशाली उम्मीदवार ही वैस्ट हल्के का विधायक बनेगा। अब तक आए रुझानों में आम आदमी पार्टी के मोहिंदर भगत की लीड लगातार बरकरार है,
.
.वहीं दूसरे नंबर पर सुरिंदर कौर और तीसरे नंबर पर भाजपा नेता शीतल अंगुराल चल रहे है। वहीं अकाली दल की सुरजीत कौर को अभी तक सिर्फ 303 वोट ही मिले हैं, जबकि BSP के बिंदर कुमार को 482 वोट ही मिल पाए हैं। वहीं नोटा को 203 लोगों ने चुना है। वहीं मोहिंदर भगत और आप के कार्यकर्त्ताओं में जश्न का माहौल बनना शुरू हो गया है।
. .Jalandhar west By Election Result Up-date :–
Round -13——
Mohinder Bhagat AAP-55246
Surinder Kaur congress-16757
Sheetal Angural BJP-17921
Surjit Kaur SAD-1242
Binder Kumar BSP-734
. .