.
Kangra person hide information during return from punjab Himachal Pardesh
(पढ़ें और देखें पीटीबी न्यूज़ पर)
PTB Big न्यूज़ कांगड़ा / जवालामुखी {रिपोर्ट} नवी गुप्ता : कोरोना वायरस के खतरे से डरकर जहां हर कोई अपने घरों में बैठे है वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो अपने परिवार से दूर किसी अन्य राज्य में बैठे हुए हैं और लगातार जुगाड़ लगाकर अपने परिवार तक पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं /
..
ऐसा ही कुछ पंजाब के जिला जालंधर व बटाला के रहने वाले दो युवकों ने किया जो जिला कांगड़ा के रहने वाले थे कोरोना संक्रमण के चलते किसी तरह घर तो पहुंचे लेकिन सरकारी आदेशों की पालना ना करते हुए अपने गांव पहुंचकर घरों में छुपकर बैठे रहे /
.पहला मामला थाना खुंडिया के अधीन पड़ते गांव जुजपुर का बताया जा रहा है जहां के सैक्रेटरी ने स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी कि जुजपुर गांव का एक व्यक्ति पिछले कुछ दिनों से बटाला से आकर अपने घर में रह रहा है और अपनी जानकारी घर में रह रहा है / फ़िलहाल इस बात का पता चलते ही स्थानीय पुलिस ने आईपीसी की धाराओं सहित मामला दर्ज कर लिया है /
.वहीं दुसरा मामला जालंधर के रहने वाले व्यक्ति का है जो गांव लगड़ू स्थित अपने क्षेत्र बलेहड़ा में काफी समय से रह रहा था / लगड़ू चौकी इंचार्ज को जब इस बात का पता चला तो उन्होंने उक्त व्यक्ति के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए कर्फ्यू का उल्लंघन करने के मामले में आईपीसी की धाराओं सहित मामला दर्ज कर किया गया है / वहीं इस मामले संबंधी स्थानीय डीएसपी तिलक राज शांडिल का कहना है की कानून का पालन नहीं करने वाले के खिलाफ आने वाले दिनों में भी सख्त करवाई की जाएगी /
..
हमारे फेसबुक पेज www.facebook.com/ptbnewsonline/ को लाईक करें और अपने शहर और आसपास की खबरें देखें सबसे पहले,
WhatsApp पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे WhatsApp नंबर 9592825203 को अपने Mobile में Save करके हमारे नंबर को अपने किसी ग्रुप में एड कर लें ताकि आपको, आपके पारिवारिक सदस्यों को, आपके दोस्तों को भी अपने शहर और आसपास की खबरें अपडेट न्यूज़ मिल सकें /
Kangra person hide information during return from punjab Himachal Pardesh