PTB न्यूज़ “शिक्षा” : भारत की विरासत एवं ऑटोनॉमस संस्था, कन्या महा विद्यालय, जालंधर के द्वारा शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार के इनोवेशन सेल के ए.टी.एल.-आई.आई.सी. लिंकेज प्रोग्राम के तहत अपने मेंटी स्कूलों के लिए विशेष प्रोग्राम का आयोजन करवाया गया. इसके अंतर्गत ए.टी.एल. स्कूल (केंद्रीय विद्यालय I, II और III) के लिए एक एक्सपोज़र विजिट का आयोजित की गई जिसमे 60 विद्यार्थियों ने अपने शिक्षकों के साथ कन्या महा विद्यालय, जालंधर का दौरा किया.
. .ए.टी.एल. स्कूलों को नवीन प्रथाओं का प्रत्यक्ष अनुभव प्रदान करने और के.एम.वी. में ए.टी.एल. स्कूलों और इंस्टीट्यूशन इनोवेशन काउंसिल (आई.आई.सी.) के बीच सहयोग और नेटवर्किंग को बढ़ावा देने के मकसद के साथ इस एक्सपोजर विज़िट का आयोजन करवाया गया. इस दौरान विद्यार्थियों ने संस्थान में लैब्स की आवश्यकताओं एवं लैब में उपलब्ध ज्ञान स्रोतों के साथ अपने नवीन विचारों को आज़माने के विद्यार्थियों को होते लाभ के बारे में जाना.
.
.इसके अलावा उन्होंने के.एम.वी. के इनोवेशन हब और रिसर्च लैबोरेट्रीज अनुसंधान प्रयोगशालाओं का भी दौरा किया. इस विज़िट में विद्यार्थियों को ने नवीनतम तकनीकी प्रगति, अनुसंधान परियोजनाओं और नवीन पहलों के बारे में जानकारी प्रदान करने के साथ साथ उन्हें गैर-पाठ्यचर्या आधारित प्रयोग, विचार और सिद्धांतों के एकीकरण की ज़रूरत के बारे में जागरूक किया गया.
. .विद्यालय प्रिंसिपल प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने के.एम.वी.-आई.आई.सी. के प्रेसीडेंट डॉ. रश्मि शर्मा एवं उनकी टीम द्वारा इस प्रोग्राम के सफल आयोजन के लिए किए गए प्रयासों की प्रशंसा की.
. ..