PTB News

Latest news
जालंधर के जिलाधीश डॉ. हिमांशु अग्रवाल ने जनता से की अपील, बड़ी ख़बर, भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर की घोषणा, डोनाल्ड ट्रंप ने किया दावा, हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री व उप-मुख्यमंत्री ने सेंचुरीदार मेजर पवन कुमार की मृत्यु पर व्यक्त किया ... जालंधर के जिलाधीश व पुलिस कमिश्नर ने लिया मौजूदा हालात के मद्देनजर सुरक्षा तैयारियों का जायजा, जनता ... 2 दिन में घुटनों पर आया पाकिस्तान, फोन करके लगाई भारत से शांति की गुहार, हिमाचल के चिंतपूर्णी में भी गिरा पाकिस्तान का रॉकेट, धमाका सुन घरों से बाहर निकले लोग, सुबह-सुबह धमाकों से गूंजा जालंधर शहर, दिन में पहली बार हुआ हमला, जालंधर में जारी हुआ रेड अलर्ट, भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच पंजाब के किसानों ने लिया बड़ा फैसला, फिरोजपुर में घर पर गिरा ड्रोन, महिला से 3 झुलसे, , कहां-कहां सुनाई दी धमाकों की आवाज, पाकिस्तान ने फिर किया जम्मू, पठानकोट और फिरोजपुर पर ड्रोन से हमला, आर्मी ने आसमान में ही किये ध्वस्त...
Translate

कांग्रेसी नेता नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी को करवाया गया अस्पताल में भर्ती, स्टेज-2 कैंसर से जूझ रही पत्नी को लेकर किया सिद्धू ने जेल से भावुक ट्वीट,

navjot kaur sidhu suffering from cancer underwent surgery four hours condition stable Big Breaking News PTB News

PTB Big Political न्यूज़ डेराबस्सी : कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी और पूर्व विधायक डा. नवजोत कौर को बुधवार इलाज के लिए डेराबस्सी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। नवजोत कौर को स्टेज-2 कैंसर है। उन्होंने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। बुधवार सुबह उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।

डा. सिद्धू की एमआरएम सर्जरी शाम साढ़े चार बजे शुरू हुई और चार घंटे तक चली। चिकित्सकों के अनुसार उनकी हालत स्थिर है और सर्जरी के बाद प्राइवेट रूम में शिफ्ट कर दिया गया है। वहीं इससे पहले नवजोत कौर ने ट्वीट में कहा कि, बार-बार आपको न्याय से वंचित देखकर आपका इंतजार किया है।

सच बहुत शक्तिशाली होता है, लेकिन उसकी परीक्षा बार-बार होती है। कलयुग…। सॉरी, अब आपका इंतजार नहीं कर सकती, क्योंकि यह खतरनाक कैंसर स्टेज-2 पर है। आज सर्जरी होनी है। इसके लिए किसी को दोष नहीं दिया जा सकता, क्योंकि यह भगवान की मर्जी है।

साथ ही पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान पर निशाना साधते उन्होंने लिखा है कि सिद्धू उस अपराध के लिए सजा काट रहे हैं, जो उन्होंने किया ही नहीं। इसमें शामिल सभी लोगों को माफ कर दीजिए। आगे भावुक होते अपने पति सिद्धू से मुखातिब होकर उन्होंने लिखा कि हर दिन बाहर रहकर आपकी रिहाई का इंतजार करना बेहद कष्टदायक है।

नवजोत कौर ने आगे कहा कि हमेशा की तरह आपके दर्द को दूर करने की कोशिश में हूं। बार-बार आपको न्याय से वंचित देखकर आपका इंतजार कर रही हूं। सच बहुत शक्तिशाली होता है, लेकिन परीक्षा बार-बार होती है। कलयुग। माफ करना, अब आपका इंतजार नहीं कर सकती, क्योंकि खतरनाक कैंसर स्टेज दो पर है। इसके लिए किसी को दोष नहीं दिया जा सकता है, क्योंकि यह भगवान की मर्जी है।

Latest News

Latest News