.
.
PTB News BATTLE OF BRAINS AT IVY WORLD SCHOOL Jalandhar
(पढ़ें और देखें पीटीबी न्यूज़ पर)
PTB न्यूज़ “शिक्षा” : आईवी वर्ल्ड विद्यालय आई लीग द्वारा संचालित में अंतर सदन वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया / प्रतियोगिता का आयोजन दो स्तरों में किया गया / प्रथम स्तर की प्रतियोगिता में कक्षा 4 से 6 के छात्रों ने और द्वितीय स्तर में कक्षा 7 से 9 के छात्रों ने भाग लिया /
.
.
इस प्रतियोगिता में सभी छात्रों ने अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए अपनी बौद्धिक एवं तार्किक क्षमता का परिचय दिया / छात्रों द्वारा प्रस्तुत तथ्यों से निर्णायक मण्डल को भी अंतिम परिणाम घोषित करने में काफी सोर्च विचार करना पड़ा /

अंत में प्रथम स्तर में चैंपियन सदन की गुनतास कौर कक्षा पॉंचवी पर्लस को प्रथम स्थान, विनर सदन की महक ककड़ कक्षा पॉंचवी सफायर को द्वितीय स्थान तथा अचीवर सदन की अनीनी लाकरा कक्षा चौथी विन्दयास को तृतीय स्थान मिला / द्वितीय स्तर में विनर सदन की सवरीत कौर कक्षा नवमी न्यूटन को प्रथम स्थान, चैंपियन सदन की इशमीत सामरा कक्षा नवमी आईन्सटाइन को द्वितीय स्थान तथा अचीवर सदन की इशानी कक्षा आठवी एरिसटोटल को तृतीय स्थान मिला /
.
.
विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती एस. चौहान ने विजेता छात्रों को बधाई देते हुए छात्रों को प्रतियोगिता में सहभागिता, नैतिकता का पालन करने और इन्टरनेट के दुरूपयोग से बचने की भी शिक्षा दी /
.
.
WhatsApp और telegram पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे WhatsApp नंबर 9815505203 / 9592825203 और telegram नंबर 9592825203 को अपने Mobile में Save करके हमारे नंबर पर अपना नाम और शहर लिखकर भेजें /
फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए www.facebook.com/ptbnewsonline/
PTB News BATTLE OF BRAINS AT IVY WORLD SCHOOL Jalandhar