PTB News

Latest news
जालंधर में सेना ने मार गिराया Surveillance Drone, खुद जिलाधीश ने की पुष्टि, Jalandhar से बड़ी खबर, इस इलाके में ड्रोन हमला, हुई फायरिंग, जिलाधीश ने पुरे मामले के बारे में क्या ... बड़ी ख़बर, जालंधर के सुरानस्सी इलाके में ड्रोन देखे जाने की खबर, जम्मू में सेना ने मार गिराया ड्रोन, एचएमवी फैकल्टी के लिए हैंड्स ऑन ट्रेनिंग वर्कशाप का आयोजन, पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर विमेन, जालंधर के वाणिज्य एवं प्रबंधन विभाग के पीजी विभाग द्वारा शेप अप या ... सेंट सोल्जर नर्सिंग ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट में मनाया गया अंतराष्ट्रीय नर्स दिवस, पंजाब में पाकिस्तान की साइबर अटैक की कोशिश, डांस ऑफ द हिलेरी नामक मैलवेयर फैलाया, पुलिस ने जारी किया... Operation Sindoor के दौरान 'सेना ने अदम्य साहस के साथ आतंकियों को मिट्टी में मिलाया, BJP का आया पहला... भारत-पाकिस्तान के बीच हुए सीजफायर के बाद आज Share Market में मची हाहाकार, जालंधर के जिलाधीश डॉ. हिमांशु अग्रवाल ने जनता से की अपील,
Translate

सुधीर सूरी का रहा हमेशा आपत्तिजनक बयान व विवादों से नाता, खालिस्तानी आतंकियों व सिखों को करता था हमेशा टारगेट, कितने थे दर्ज पर्चे,

punjab amritsar news sudhir suri murder case 6 cases were registered against him in punjab

PTB Big Exclusive न्यूज़ जालंधर (एडिटर-इन-चीफ) राणा हिमाचल : पंजाब के अमृतसर में कत्ल किए हिंदू नेता सुधीर सूरी को पंजाब पुलिस की Y कैटेगरी की सिक्योरिटी मिली हुई थी। सूरी की सुरक्षा में 15 पुलिसकर्मी और एक पायलट जिप्सी थी। 5 पुलिसकर्मी उनके घर पर रहते थे। इसके बावजूद दिनदहाड़े 5 गोलियों से भूनकर सूरी का मर्डर कर दिया गया। सुधीर सूरी 2010 में उस समय लाइमलाइट में आए थे, जब उन्होंने पाकिस्तान और उनकी खुफिया एजेंसी ISI पर बयानबाजी शुरू की,

हालांकि बाद में सिखों और खालिस्तानियों पर आपत्तिजनक बयान से वह विवादों में घिर गए। सूरी कनाडा बैठे गैंगस्टर आतंकी लखबीर सिंह लंडा के निशाने पर था। कुछ दिन पहले ही लंडा के कुछ गुर्गे अमृतसर में पकड़े गए थे, जिन्होंने पूछताछ में कहा था कि उन्हें सूरी को मारने का टारगेट भी मिला हुआ था। इसके बाद आशंका जताई जा रही है कि सूरी के मर्डर के पीछे कहीं पाक ISI और खालिस्तानी आतंकियों का गठजोड़ तो नहीं है।

सूत्रों की मानें तो सूरी की सिक्योरिटी को लेकर केंद्रीय खुफिया एजेंसियों ने पंजाब पुलिस को 2 दिन पहले इनपुट भी भेजा था हालांकि DGP गौरव यादव ने केस की इस स्टेज पर इस बारे में कुछ भी कहने से इनकार कर दिया। सुधीर सूरी ने पहले हमेशा ही पाकिस्तान व ISI के खिलाफ बयानबाजी की, हालांकि 2016 के बाद उन्होंने खालिस्तान व सिखों के खिलाफ बयानबाजी करनी शुरू कर दी। जिसके बाद उन्हें लगातार सिख संगठनों व खालिस्तानी समर्थकों की तरफ से धमकियां मिला करती थी। पंजाब सरकार ने Y कैटेगरी की सुरक्षा उपलब्ध करवाई।

सूरी के खिलाफ पंजाब के विभिन्न थानों में तकरीबन 6 मामले दर्ज थे। जिनकी सुनवाई कोर्ट में चल रही थी। इस दौरान कई बार सुधीर सूरी को पुलिस ने गिरफ्तार भी किया था। 2020 में तो सुधीर सूरी को पुलिस इंदौर से पकड़ कर लाई थी। सूरी के खिलाफ यह सभी केस कोर्ट में चल रहे थे। सुधीर सूरी ने 2016 में अमृतसर में अपने एक भाषण में खालिस्तानियों को खुलकर धमकी दी थी। उन्होंने धमकियां देते हुए कहा था कि अगर वह एक हिंदू को मारेंगे तो वह उनके 10 गिराएंगे।

इसके बाद से ही वह लगातार विवादों में घिरने लगे। सिख अगर बंद की कॉल देते तो वह इसका विरोध करना शुरू कर देते। सुधीर सूरी का सबसे अधिक विवादित बयान 2019 में सामने आया था। उन्होंने सिख महिलाओं के बारे में आपत्तिजनक व शर्मसार करने वाले शब्द बोले थे। जिसके बाद सिख संगठन व खालिस्तानी समर्थकों ने खुलकर उन्हें जान से मारने की धमकियां देना शुरू कर दिया था। पंजाब पुलिस और दिल्ली पुलिस के सांझे प्रयास से बीते दिनों कटड़ा आहलूवालिया से तीन आरोपियों को AK47 व हथियारों के साथ पकड़ा गया था।

तरनतारन में कपड़ा व्यापारी की हत्या करने वाला भी इसी ग्रुप का था। जिसे कनाडा में बैठा गैंगस्टर आतंकी लखबीर लंडा चला रहा था। आरोपियों ने पुलिस की पूछताछ में जानकारी दी थी कि उन्हें अमृतसर के हिंदू नेता सुधीर सूरी को मारने की भी जिम्मेदारी दी गई है। पंजाब के अमृतसर में शुक्रवार को हिंदू नेता सुधीर सूरी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। सूरी को पुलिस प्रोटेक्शन मिला हुआ था, इसके बावजूद उन्हें अमृतसर में गोपाल मंदिर के बाहर 5 गोलियां मारी गईं। वे मंदिर के बाहर मूर्तियों की बेअदबी के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे।

Latest News

Latest News