PTB Big न्यूज़ चंडीगढ़ : पंजाब में बीते कई वर्षों से पंजाब सरकार को जो विभाग सबसे ज्यादा चुना लगाता है वह है नगर निगम, पुड्डा और इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट, ऐसे में आज तक इस मामले को लेकर गंभीरता से कभी भी सरकार ने जोर नहीं दिया और सरकार को इन हो रहे पंजाब भर में अवैध निर्माणों की वजह से सरकारी खजाने पर असर और करोड़ों का घाटा वित्तीय वर्ष में होता रहा है।
ऐसे में हो रहे इन अवैध निर्माणों के खिलाफ पंजाब के मुख्यमंत्री सरदार भगवंत सिंह मान ने कार्रवाई करते हुए बड़ा एक्शन लिया है। इस दौरान पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की सरकार ने इन अवैध निर्माणों की शिकायत दर्ज करवाने के लिए सरकार को सीधे शिकायत करने का एक व्हट्सएप नंबर 78991-49943 जारी कर दिया है।
पंजाब के मुख्यमंत्री ने ने ऐलान करते हुए इस दौरान कहा कि लोग इस नंबर पर अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं। उन्होंने कहा कि इस नंबर पर शिकायत मिलने के बाद तुरन्त कार्रवाई भी की जाएगी। आपको यह भी बता दें कि इस शिकायत नंबर के जारी होते ही अब अवैध निर्माण करने वालों और अवैध निर्माण कर रहे लोगों के पसीने छूटने शुरू हो गए हैं, क्योंकि अभी तक इन सभी को सरंक्षण मौजूदा सरकार के ही कुछ नेता और बड़े अधिकारी और निगम कर्मचारी ही दे रहे थे।