PTB News

Latest news
जालंधर, पूर्व सांसद सुशील रिंकू ने पहलगाम में मारे गए पर्यटकों को दी श्रद्धांजलि Pahalgam Terror Attack के बाद PM मोदी ने पाकिस्तान की तरफ बिना हथियार चलाये कर दिया बड़ा हमला, अब टूट... Pahalgam Terror Attack के बाद पंजाब भर में अलर्ट जारी, मुख्यमंत्री मान व DGP गौरव यादव ने की विशेष म... Pahalgam Terror Attack को लेकर हिमाचल के मुख्यमंत्री व उप-मुख्यमंत्री ने की कड़े शब्दों में निंदा, Pahalgam Terror हमले में शहीद हुए नेवी अफसर पत‍ि के शरीर से लिपटकर बिलख पड़ीं पत्‍नी, एक पल भी नहीं ... स्पीकर संधवां ने की पहलगाम हमले की कड़े शब्दों में निंदा, हैवानों को मिले सख्त सजा, Pahalgam Terror Attack के बाद पूर्व सांसद सुशील रिंकू ने की कड़े शब्दों में निंदा, एक बार फिर से बुरे फंसे बाबा रामदेव, हाईकोर्ट ने कहा शरबत पर बयान नहीं है माफी लायक, जाने पूरा मामला... Actor टाइगर श्रॉफ को मारने के लिए दी गई लाखों की सुपारी, FIR हुई दर्ज, पंजाब के व्यक्ति को किया पुलि... Pahalgam Terror Attack के बाद DGCA ने सभी एयरलाइंस को जारी किये सख्त आदेश,
Translate

जरूरी सूचना, जालंधर से दिल्ली-जम्मू नेशनल हाईवे को लेकर, आज से रोकी जाएँगी ट्रेनें, कमांडों-पुलिस फोर्स तैनात, माहौल तनावपूर्ण, पढ़ें रूट प्लान,

punjab-jalandhar-farmer-protest-delhi-jammu-national-highway-near-jalandhar-big-news

PTB Big न्यूज़ जालंधर : पंजाब के जालंधर में दिल्ली-जम्मू नेशनल हाईवे (NH-44) तीसरे दिन भी बंद है। यहां गन्ने का रेट बढ़ाने की मांग को लेकर किसान लुधियाना की तरफ जाते वक्त PAP चौक से कुछ दूरी पर धन्नोवाली फाटक पर धरना लगाकर बैठे हुए हैं। किसानों ने 12 बजे धन्नोवाली फाटक पर ट्रेनें रोकने का ऐलान किया है।

.

वहीं बुधवार को CM भगवंत मान के किसानों को हाईवे जाम कर लोगों को परेशान न करने की दो-टूक नसीहत के बाद जालंधर में पुलिस सख्त दिख रही है। पुलिस की सख्ती देख किसानों ने हाईवे से सटी सर्विस लेन को ट्रैफिक के लिए खोल दिया है। किसानों को ट्रेनें रोकने के लिए रेलवे फाटक पर जाने से रोकने को भारी पुलिस फोर्स तैनात की गई है। यहां कमांडोज की भी तैनाती की गई है। वाटर कैनन भी वहां लाया गया है। ऐसे में अगर वहां माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है।

.

इससे पहले बुधवार को चंडीगढ़ में किसानों की एक बैठक होनी थी, जो नहीं हो सकी। इससे नाराज किसानों ने ऐलान किया कि जब तक सरकार गन्ने का रेट बढ़ाने की मांग नहीं मान लेती, तब तक धरना जारी रहेगा। रेलवे ट्रैक रोकने का फैसला आज ही बैठक कर लिया जाएगा। जबकि संगठन 26 नवंबर को चंडीगढ़ कूच करेगा।

.

किसानों के धरने को लेकर पंजाब के सीएम भगवंत सिंह मान ने ट्वीट कर कहा था कि- किसान यूनियनों से मेरा अनुरोध है कि हर बात के लिए सड़कें बंद करके आम लोगों को अपने खिलाफ न करें। सरकार से बात करने के लिए चंडीगढ़ का पंजाब भवन, सचिवालय, कृषि मंत्री का कार्यालय और मेरा कार्यालय घर पर ही है। सड़कें नहीं..अगर यही रवैया रहा तो वह दिन दूर नहीं जब धरना देने के लिए लोग नहीं मिलेंगे..लोगों की भावनाओं को समझें।

.

किसानों ने CM के ट्वीट का जवाब देते हुए कहा- सरकार ने हमसे कहा था कि हमारे मंत्रियों के घरों और ऑफिसों के बाहर धरना लगाया जाए, हाईवे पर नहीं। किसानों ने मांगों को लेकर मंत्रियों के घरों के बाहर भी धरना लगाया। मगर कुछ हाथ नहीं लगा। जिसके चलते मजबूरन हाईवे जाम करना पड़ा। मंत्रियों के घरों के बाहर धरना लगाने से कोई फायदा नहीं हुआ।

.

यही नहीं, किसानों ने कहा- 26 नवंबर को किसान चंडीगढ़ के ट्रिब्यून चौक से चंडीगढ़ सिटी की ओर बढेंगे और जहां पुलिस द्वारा उन्हें रोका गया, वह वहीं पर बैठ जाएंगे। जिसके बाद आगे की रणनीति बनाई जाएगी। किसान नेताओं ने कहा कि 25 नवंबर को ही किसान ट्रैक्टर लेकर बढ़ेंगे, अगर सरकार उन्हें रोकेगी तो वह पूरे पंजाब के हाईवे जाम करेंगे। किसानों ने कहा- हम 26 नवंबर को आपके घर आ रहे हैं।

.

​​​​​​किसानों का धरना देख ट्रैफिक रूट बदला गया…

1. दिल्ली, पानीपत, अंबाला, लुधियाना जाने के लिए रूट:–
अमृतसर, पठानकोट, होशियारपुर से दिल्ली, पानीपत, अंबाला, करनाल और लुधियाना की ओर जाने वाले लोगों के लिए रामामंडी के पास स्थित तलहण गांव से रूट डायवर्जन लगाया गया है। यह रास्ता फगवाड़ा के पास से निकलता है। साथ ही कुछ गुप्त रास्ते भी इस रूट के लिए हैं। जिसमें सबसे पहला जालंधर के रामामंडी में स्थित दकोहा से होते हुए परागपुर तक का रूट है। हालांकि उक्त रूट पर भारी वाहनों का आवागमन वर्जित है।

.

2. अमृतसर, पठानकोट, होशियारपुर के लिए रूट:–
इसी तरह दिल्ली, पानीपत, करनाल, अंबाला, लुधियाना से आने वाले लोगों के लिए जालंधर पुलिस ने सिटी के परागपुर के पास से रूट डायवर्सन लगाया है। अमृतसर, पठानकोट, होशियारपुर जाने वाले ट्रैफिक को परागपुर गांव से होते हुए जालंधर सिटी के अंदर से निकला जा रहा है।

Latest News

वहां से दोबारा ट्रैफिक को बीएसएफ चौक के जरिए हाईवे पर चढ़ाया जा रहा है। वहीं, लुधियाना से आने वाले लोग फगवाड़ा से जालंधर के थाना सदर के एरिया से होते हुए लांबड़ा की ओर भी आ सकते हैं। जिससे मोगा, फिरोजपुर, फाजिल्का जाने वाले लोगों को मदद मिलेगी।

Latest News