PTB Crime न्यूज़ लुधियाना : लुधियाना में गुरुवार देर रात बाइक सवार 2 युवकों ने घेरकर तेजधार हथियारों से निहंग सिख की हत्या कर दी। बाद में युवक ललकारे मारते हुए वहां से फरार हो गए। निहंग का शव सड़क पर ही खून से लथपथ हालत में पड़ा रहा। बाद में राहगीरों ने मामले की सूचना पुलिस को दी।
जानकारी के अनुसार, निहंग सिंह बलदेव ड्राइवरी का काम करता था। गुरुवार रात वह काम से वापस आकर डॉक्टर से दवाई लेने के लिए जा रहा था। सुआ रोड पर डाबा पुलिस स्टेशन के पास युवकों ने सिर और माथे पर उसके तेजधार हथियारों से वार किए। बदमाशों ने उसे दौड़ा दौड़ाकर पीटा। बाद में उसने सड़क पर ही दम तोड़ दिया।
बुधवार को बलदेव और उसके साथियों ने मिलकर ठंडे पानी की छबील लगाई थी। उसी दौरान युवकों से बलदेव की किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। बलदेव ने उन युवकों पर डंडे से वार किया था। परिवार को शक है कि उसी रंजिश में उन युवकों ने बलदेव को मारा है। परिजनों का आरोप है कि युवक इलाके में नशा बेचने का काम करते हैं। पुलिस ने कुछ दिन पहले भी उन्हें गिरफ्तार किया था, लेकिन वह जेल से बाहर आ गए थे।
घटनास्थल पर ACP गुरप्रीत सिंह पहुंचे। उन्होंने कहा कि इलाके में लगे CCTV कैमरे खंगाले जा रहे हैं। आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है। फिलहाल क्राइम सीन से पुलिस अलग-अलग क्लू इकट्ठा कर रही है