नई पीढ़ी के सुनहरे भविष्य में अहम भूमिका निभाएगी पंजाब शिक्षा क्रांति : मोहिंदर भगत
कैबिनेट मंत्री ने 19.10 लाख रुपये की लागत से निर्मित दो आधुनिक कक्षाओं का किया उद्घाटन,
विधायक बलकार सिंह ने करतारपुर हलके के 5 सरकारी स्कूलों में 41.27 लाख रुपये के विकास कार्यों का किया लोकार्पण,
विधायक इंद्रजीत कौर मान ने नकोदर हलके के 4 सरकारी स्कूलों में 84.24 लाख रुपए के विकास कार्यों विद्यार्थियों को किए समर्पित,
PTB न्यूज़ जालंधर : राज्य सरकार की पहल ‘पंजाब शिक्षा क्रांति’ के तहत आज जिले के 27 और सरकारी स्कूलों में लगभग 3.01 करोड़ रुपये के विकास कार्यों को समर्पित किया गया, जिसमें 14 सरकारी प्राईमरी स्कूलों में 62.36 लाख रुपये और 13 सरकारी मिडिल, हाई सीनियर सेकेंडरी और सीनियर सेकेंडरी स्कूलों में 2.38 करोड़ रुपये के विकास कार्य शामिल है।
.इस अभियान के तहत पंजाब के बागवानी, स्वतंत्रता सेनानी और रक्षा सेवाएं कल्याण मंत्री मोहिंदर भगत ने आज यहां सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्मार्ट स्कूल बस्ती दानिशमंदा में 19.10 लाख रुपये की लागत से निर्मित दो आधुनिक क्लासरूम विद्यार्थियों को समर्पित किए। इस अवसर पर आयोजित उद्घाटन समारोह के दौरान बोलते हुए कैबिनेट मंत्री ने कहा कि ‘पंजाब शिक्षा क्रांति’ नई पीढ़ी के उज्ज्वल भविष्य में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार की इस पहलकदमी के अंतर्गत सरकारी स्कूलों के बुनियादी ढांचे को मजबूत किया जा रहा है और उन्हें अत्याधुनिक सुविधाओं से भी लैस किया जा रहा है, ताकि विद्यार्थियों को पढ़ाई के लिए बेहतर माहौल प्रदान किया जा सके। भगत ने कहा कि पंजाब सरकार ने शहीद-ए-आजम स. भगत सिंह और बाबा साहिब डा. भीमराव अंबेडकर की विचारधारा पर चलते हुए शिक्षा के क्षेत्र पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
.सरकार ने इस बार शिक्षा के लिए पहले से अधिक बजट रखा है और सरकारी स्कूलों के विकास कार्यों के लिए फंड की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने अभिभावकों से अपने बच्चों को सरकारी स्कूलों में पढ़ाने तथा दूसरों को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित करने की अपील करते हुए कहा कि आज सरकारी स्कूल निजी स्कूलों के बराबर सुविधाएं प्रदान कर रहे हैं। इसके अलावा सरकारी स्कूलों के छात्र भी रिजल्ट या अन्य प्रदर्शन के मामले में किसी से कम नहीं हैं।
.कैबिनेट मंत्री ने कहा कि भविष्य में स्कूल को यदि कोई आवश्यकता हो तो उनके ध्यान में लाया जाए, उसे पूरा किया जाएगा। उन्होंने विद्यार्थियों को नशे के प्रति जागरूक करने पर भी बल दिया। इस अवसर पर पंजाब शिक्षा क्रांति संयोजक संजीव भगत, चेयरमैन सुभाष भगत, संदीप वर्मा, कमल लोच, जे.ई. बलविंदर, ब्लॉक नोडल अधिकारी परमिंदर फ्लोरा, प्रिं. रेखा रानी और समस्त स्कूल स्टाफ, विद्यार्थी और उनके अभिभावक उपस्थित थे।
.इसी प्रकार विधायक बलकार सिंह ने करतारपुर विधानसभा क्षेत्र के सरकारी हाई स्कूल बुलंदपुर, सरकारी प्राइमरी स्कूल बुलंदपुर, सरकारी प्राइमरी स्कूल कबूलपुर, सरकारी प्राइमरी स्कूल नूरपुर तथा सरकारी प्राइमरी स्कूल राओवाली में 41.27 लाख रुपये की लागत के विकास कार्यों का उद्घाटन किया। इसी तरह विधायक इंद्रजीत कौर मान ने सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल नकोदर,
.सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल नकोदर (लड़कियां), सरकारी प्राइमरी स्कूल डा. अंबेडकर नगर, सरकारी प्राइमरी स्कूल (लड़के) में 84.24 लाख रुपये के विकास कार्यों का लोकार्पण किया। इसके अलावा विधानसभा क्षेत्र शाहकोट के 8 सरकारी स्कूलों में 45.21 लाख रुपये, फिल्लौर के 6 सरकारी स्कूलों में 40.66 लाख रुपये और आदमपुर के 3 सरकारी स्कूलों में 70.65 लाख रुपये की लागत के विकास कार्यों का उद्घाटन किया गया।
.