PTB Big न्यूज़ फ़िरोज़पुर : पंजाब के फिरोजपुर जिले के DC राजेश धीमान की पत्नी जसमीन के खिलाफ विजिलेंस ने धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। उस पर फर्जीवाड़ा करके 1.17 करोड़ 56 लाख रुपए का मुआवजा सरकार से लेने के गंभीर आरोप लगे हैं। विजिलेंस ने जसमीन को नामजद कर गिरफ्तारी के लिए टीमों को गठन कर दिया है। मामले में कई लोग आरोपी हैं, जिनमें से कुछ विजिलेंस की गिरफ्त में हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, फर्जीवाड़ा ग्रेटर मोहाली एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी यानी गमाडा में तैनाती के दौरान हुआ। बताया जा रहा है कि वर्तमान में जसमीन के नाम पर 2 एकड़ जमीन का बाग बाकरपुर में दिखाया गया और गमाडा ने 2016 से 2020 के बीच बागवानी व राजस्व विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों की मिलीभगत से फर्जी दस्तावेजों के आधार पर जमीन एक्वायर करके करोड़ों का मुआवजा लिया।
गमाडा के अधिकारियों को पता था कि कब और कौन-सी जमीन एक्वायर की जानी है। ऐसे में जमीन पहले पत्नियों के नाम पर खरीदकर वहां अमरूद के बाग रिकॉर्ड में दिखा दिए। जिस समय जमीन एक्वायर करने का प्रोसेस हुआ, उस समय राजेश धीमान गमाडा में उच्च पद पर तैनात थे। बताया जा रहा है कि अमरूद का पौधा जल्दी तैयार होता है, ऐसे में फर्जी तरीके से 20 साल का करोड़ों का मुआवजा लिया गया।
FIR के अनुसार, राजेश धीमान की पत्नी जसमीन के नाम 1.17 करोड़ रूपए का मुआवजा लिया गया। जिन लोगों ने फर्जी मुआवजा लिया है, उनमें CA, प्रॉपर्टी डीलर, गमाडा के अफसर आदि हैं। विजिलेंस ने आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए 6 टीमों का गठन किया है। टीमों ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी भी शुरू कर दी है। करीब 6 आरोपी विजिलेंस की गिरफ्त में भी हैं।