PTB News

Latest news
के.एम.वी. द्वारा सभी पोस्ट ग्रैजुएट प्रोग्रामों में नि:शुल्क इंटर डिसीप्लिनरी कोर्सेज़ की सहूलियत, सेंट सोल्जर की छात्रा आस्था ने क्रिकेट के क्षेत्र में रोशन किया ग्रुप का नाम, इनोसेंट हार्ट्स की अकांशा का एयर पिस्टल शूटिंग में शानदार प्रदर्शन; भारतीय टीम ट्रायल्स के लिए चयनित... एचएमवी में एनएसएस कैंप का तीसरा दिन, “विजयश्री” की ओर बढ़ रहा है कांग्रेस उम्मीदवार "बलराज ठाकुर" का चुनावी रथ, वार्ड-20 की जनता ने की पूरी तैयारी, कहा-इस बार कांग्रेसी प्रत्याशी दीनानाथ को जीतने की बारी, वार्ड नंबर 5 से AAP की उम्मीदवार नवदीप कौर की एक तरफा जीत होना पक्की, इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ने लंग केयर फाउंडेशन के सहयोग से "एयर पॉल्यूशन एंड हेल्थ" पर एक सफल राउंड टेबल... डी.ए.वी. इंस्टीट्यूट ऑफ फिजियोथेरेपी एंड रिहैबिलिटेशन जालंधर के छात्रों ने 10वीं इंटरनेशनल कॉन्फ्रें... जालंधर, वार्ड नंबर 5 से Aap पार्टी की उम्मीदवार नवदीप कौर ने कांग्रेस व बीजेपी पार्टी के मंसूबों पर ...
Translate

जालंधर में हुई शर्मनाक घटना, 9वीं कक्षा की लड़की को मामा के लड़के ने कर दिया Pregnant, फिर करवाया गर्भपात,

rape-with-minor-girl-jalandhar-nakodar-9th-class-girl-got-pregnant-by-her-mama-son-got-an-abortion

.

PTB Crime न्यूज़ जालंधर / नकोदर : जालंधर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां के अधीन पड़ते थाना नकोदर के अंतर्गत एक गांव में बुआ के लड़के ने अपने मामा की नाबालिग लड़की के साथ अवैध संबंध बनाने, लड़की के गर्भवती होने तथा गर्भपात के दौरान बच्चे की मौत हो जाने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार पीड़ित की मां ने पुलिस को दिए अपने बयान में बताया कि वह मेहनत मजदूरी करती है, उसके पति की साल 2018 में मौत हो चुकी है।

.

.

उसके 4 बच्चे हैं। सबसे छोटी बेटी जिसकी उम्र करीब 14 साल है तथा वह नौवीं क्लास की छात्रा है। उसकी ननद का लड़का हरप्रीत सिंह जे.सी.बी. मशीन चलाना सीख रहा था तथा इस दौरान करीब एक साल पहले वह हमारे घर आया और साथ रहने लग पड़ा तथा करीब 2 महीने पहले अपने गांव वापस चला गया। बीते दिसम्बर महीने में उसकी लड़की बीमार रहने लग पड़ी, जिस कारण उसके पेट की स्कैनिंग करवाई तो पता चला कि उसकी लड़की गर्भवती है।

.

.

इस पर वह घबरा गई तथा अपनी बेटी से पूछने पर लड़की ने बताया कि जब वे घर से बाहर गए थे तो उसकी बुआ के लड़के हरप्रीत ने उसके साथ जबरन संबंध बना लिए तथा धमकी दी कि यदि उसने किसी को बताया तो वह उसके परिवार को जान से मार देगा। फिर करीब एक सप्ताह बाद उसने दोबारा उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए था। उसने सारी बात अपनी ननद तथा उसके पति को बताई तो उन्होंने फरवरी महीने में उसकी लड़की का अस्पताल में चैकअप कवाया।

.

.

मैंने बदनामी के डर से किसी से बात नहीं की। उसने बताया कि 8 मार्च 2024 को उसकी ननद तथा नंनदोई ने उसकी बेटी की नार्मल डिलीवरी करवाने की बात कहकर वे उसे एक नर्स के पास ले गए जो अपने घर पर काम करती है। उक्त नर्स ने उसकी बेटी को नार्मल केस करवाने के लिए दवाई दी लेकिन 9 मार्च को लड़की के पेट में पल रहे रहे बच्चे की हरकत बंद हो गई तो नर्स ने किसी निजी अस्पताल में ले जाने को कहा। इस पर उसकी ननद और नंनदोई उसकी बेटी को पहले एक अस्पताल से फिर दूसरे अस्पताल ले गए।

.

जहां डॉक्टर ने उसकी बेटी का आप्रेशन करवाया। उसकी बेटी ने मरे हुए बच्चे को जन्म दिया। महिला ने आरोप लगाया कि उसकी ननद के बेटे ने उसकी बेटी के साथ जबरन संबंध बनाए तथा उक्त नर्स की लापरवाही से उसकी बेटी के पेट में पल रहे बच्चे की मौत हो गई है। इस संंबंध में बात करने पर थाना नकोदर सदर के प्रभारी जय पाल ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पीड़िता की मां के बयानों पर हरप्रीत सिंह और उक्त नर्स के खिलाफ थाना नकोदर सदर में विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है।

Latest News