PTB Bussines न्यूज़ दिल्ली : हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन आज (Stocks) Shares Bazar में बड़ा उतार-चढ़ाव दिखा। लाल निशान पर खुलने के बाद बाजार में निचले स्तरों से रिकवरी दिखी। आखिरकार Sensex 173.22 अंकों की बढ़त के साथ 66,118.69 अंकों पर बंद हुआ। वहीं दूसरी ओर, 50 शेयरों वाला Nifty 51.75 अंक मजबूत होकर 19,716.45 के लेवल पर क्लोज हुआ।
.बुधवार को रुपया अमेरिकी Dollar के मुकाबले पांच पैसे की तेजी के साथ 83.23 (अस्थायी) के लेवल पर बंद हुआ। Reliance Industries, Larsen & Toubro Limited, BF और ITC के शेयरों में लिवाली तथा एशियाई एवं यूरोपीय बाजारों में सकारात्मक रुख से Bombay Stock Exchange (BSE) का सेंसेक्स बुधवार को शुरुआती निचले स्तर से 173 अंक की बढ़त के साथ बंद हुआ।
..
Bombay Stock Exchange (BSE) का 30 Shares पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 173.22 अंक यानी 0.26 प्रतिशत बढ़कर 66,118.69 अंक पर बंद हुआ। इसके 20 Share हरे निशान पर जबकि 10 Shares लाल निशान पर बंद हुए। बुधवार को SENSEX गिरावट के साथ खुला और सुबह के कारोबार में 65,549.96 अंक के निचले स्तर तक गिर गया।
.हालांकि Reliance, Larsen & Toubro, Infosys, BF Stocks और Maruti के शेयरों में लिवाली से उसे नुकसान से उबरने में मदद मिली। बाद में यह 226.8 अंक या 0.34 प्रतिशत की बढ़त के साथ 66,172.27 अंक के उच्चस्तर पर पहुंच गया। दूसरी ओर, National Stock Exchange (NSE) का निफ्टी 51.75 अंक या 0.26 प्रतिशत की बढ़त के साथ 19,716.45 अंक पर बंद हुआ। दिन के कारोबार में यह 19,554 अंक के निचले स्तर और 19,730.70 अंक के उच्चस्तर के बीच रहा।
. .BSE Sensex की कंपनियों में Larsen & Toubro Limited, ITC Limited, Sun Pharmaceutical Industries Ltd, Maruti, Reliance Industries Limited, बीएफ (BF Stocks) Axis Bank, IndusInd Bank और Hindustan Unilever के शेयर लाभ में रहे। Titan Company, State Bank of India, ICICI Bank, HDFC Bank, Tata Steel Ltd और Nestlé के Stocks में गिरावट रही।
.