.
Shimla himachal tourism banned buses operating in outer states also stopped Himachal pardesh
बस सेवाएं भी की गई बंद, कुछ बसों के ही प्रवेश की मिली अनुमति,
(पढ़ें और देखें पीटीबी न्यूज़ पर)
PTB Big Breaking न्यूज़ शिमला : कोरोना वायरस के लगातार बढ़ने और मरीजों की संख्या में भी लगातार इजाफा हो रहा है / सरकार भी कोरोना से निपटने के लिए कई कदम उठा रही है / इसी के तहत देवभूमि हिमाचल में गुरुवार से 31 मार्च तक बाहरी राज्यों से आने वाले पर्यटकों के प्रवेश पर रोक लगाने की तैयारी की जा रही है /
..
कोरोना के चलते हिमाचल प्रदेश सरकार ने एक ओर जहां पर्यटन पर रोक लगाई है, वहीं अब उन्होंने घरेलू सैलानियों के प्रवेश पर भी रोक लगा दी है / घरेलू सैलानियों का अर्थ यहां यह है कि हिमाचल के नागरिक यदि किसी ओर प्रदेश में रह रहे हैं, तो फिलहाल वे भी अपने घर पर नहीं आ सकेंगे /
.राज्य सचिवालय में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में हुई उच्चस्तरीय बैठक में इस बात पर मंथन हुआ है / बैठक में मुख्य सचिव अनिल कुमार खाची समेत सरकार के अन्य शीर्ष अधिकारी मौजूद रहे / मुख्यमंत्री की उपस्थिति में बैठक में तय हुआ कि बाहरी राज्यों के लिए फिलहाल चुनिंदा बसें ही भेजी जाएंगी /
.उन्होंने यह भी कहा कि आने वाले समय में सभी बस सेवाएं बंद भी की जा सकती है, हालांकि नेपाल सीमा के लिए सभी बस सेवाएं बंद कर दी गई / शिमला-टनकपुर बस केवल हरिद्वार तक जाएगी / पुलिस ने भी सूबे के बॉर्डर एरिया सील कर दिए / श्रद्धालुओं को वापस भेजा जा रहा है /
.वहीं सरकारी एवं गैर सरकारी दफ्तरों में कर्मचारियों और अन्य लोगों को स्क्रीनिंग के बिना प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा / दफ्तरों के मुख्य द्वार पर सैनेटाइजर रखने के निर्देश हैं / उन्होंने खांसी, जुकाम, बुखार व अस्थमा जैसे मरीजों को छुट्टी लेने को कहा है / सरकार ने कर्मचारियों को निर्देश दिए हैं कि वे अफवाह न फैलाएं, अधिकारियों को सिर्फ जरूरी बैठकें करनी होंगी /
वहीं रुटीन बैठकें वीडियो कांफ्रेंसिंग से होंगी / अधिकारियों को टूर न करने के भी निर्देश हैं / 50 साल व इससे अधिक उम्र के लोग और गर्भवती महिलाओं को नियमित दवाइयां लेने को कहा है / दफ्तरों में ज्यादातर काम ई-मेल से करने के निर्देश दिए हैं /
.
हमारे फेसबुक पेज www.facebook.com/ptbnewsonline/ को लाईक करें और अपने शहर और आसपास की खबरें देखें सबसे पहले,
WhatsApp पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे WhatsApp नंबर 9592825203 को अपने Mobile में Save करके हमारे नंबर को अपने किसी ग्रुप में एड कर लें ताकि आपको, आपके पारिवारिक सदस्यों को, आपके दोस्तों को भी अपने शहर और आसपास की खबरें अपडेट न्यूज़ मिल सकें /
Shimla himachal tourism banned buses operating in outer states also stopped Himachal pardesh