10 nihangs cracked on shopkeeper hands cut with sharp arms had to put 20 stitches bathinda talwandi sabo Punjab
(पढ़ें और देखें पीटीबी न्यूज़ पर)
PTB Big Crime न्यूज़ बठिंडा : पंजाब से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां के अधीन पड़ते बठिंडा में आज यानि गुरुवार को निहंगों ने एक दुकानदार पर जानलेवा हमला कर दिया / निहंगों ने इस दौरान धारदार हथियार से उक्त दुकानदार का हाथ ही काट डाला / बताया जा रहा है कि दुकानदार के हाथ में करीब 20 टांके लगे हैं /
. . .सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह घटना तलवंडी साबो के अधीन पड़ते दमदमा साहिब तख्त की है / इस घटना में घायल हुआ दुकानदार अतिंद्र सिंह जोकि बरनाला जिले के धनौला के रहने वाला है / फ़िलहाल उसे सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है / घटना संबंधी जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि वह हर साल बैसाखी मेले में गुरुद्वारे के बाहर कृपाण, गातरा की दुकान लगाते हैं /
.
.आज यानि गुरुवार की सुबह भी वह जब दूकान पर मौजूद थे तभी एक निहंग उनकी दुकान से बिना पैसे दिए सामान उठा ले गया / कुछ देर बाद दोबारा आया तो उसके साथ 10 से ज्यादा और निहंग थे / उन सभी ने आते ही उसके पिता इंद्रजीत सिंह और भाई गुरपाल सिंह के साथ बहस करनी शुरू कर दी और यह झगड़ा देखते ही देखते बढ़ गया, इसी दौरान कुछ निहंगों ने उस पर हमला कर उसका हाथ काट दिया / फ़िलहाल इस संबंध में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है व आगे की करवाई की जा रही है /
. .
हमारे फेसबुक पेज www.facebook.com/ptbnewsonline/ को लाईक करें और हमारे Youtube Channel https://www.youtube.com/ptbnewsonline/ को Subscribed करें और अपने शहर और आसपास की खबरें देखें सबसे पहले,
साथ ही आप हमारे Telegram नंबर 9815505203 पर न्यूज़ Updates पाने और WhatsApp नंबर 9592825203 पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर को अपने Mobile में Save करके या तो हमारे नंबर को अपने किसी ग्रुप में एड कर लें ताकि आपको, आपके पारिवारिक सदस्यों को, आपके दोस्तों को भी अपने शहर और आसपास की खबरें न्यूज़ मिल सकें या फिर हमें अपना पूरा नाम, शहर का नाम और इलाका जरूर लिखकर भेजें ताकि हम आपके नाम को Save करके किसी ग्रुप में एड कर सकें
10 nihangs cracked on shopkeeper hands cut with sharp arms had to put 20 stitches bathinda talwandi sabo Punjab