PTB News

Latest news
भारतीय सेना ने Operation Sindoor से लिया 25 भारतीयों का बदला, मारे गए 70 के करीब आतंकी, Operation Sindoor, 'पाकिस्तान पर एयरस्ट्राइक के बाद भारतीय सेना का बड़ा बयान, Operation Sindoor के साथ भारत ने पाकिस्तान पर देर रात की एयर स्ट्राइक, 9 ठिकानों पर दागीं मिसाइलें, ... हिमाचल प्रदेश की सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार ने दिया घरेलू कामकामजी महिलाओं को बड़ा तोहफा, एबीवीपी ने 'सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल' में सहभागिता करने के लिए युवाओं-विद्यार्थियों को किया आह्वान जालंधर, पाकिस्तानी हिंदू परिवार का भारत ने बढ़ाया वीजा, केंद्र सरकार का किया सभी ने धन्यवाद, सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल, कपूरथला रोड में अलंकरण समारोह मनाया गया, एच.एम.वी. की बैचलर ऑफ लाइब्रेरी एंड इंफारमेशन साइंस की छात्राओं का शानदार प्रदर्शन, इनोसेंट हार्ट्स में हेल्थ एंड वैलनेस क्लब के विद्यार्थियों के लिए मानसिक स्वास्थ्य पर सेमिनार का आयो... पंजाब, पंजाब पुलिस ने किया आतंकी साजिश को नाकाम, RPG-IED सहित ग्रेनेड किए बरामद, DGP Punjab
Translate

जालंधर, प्रसिद्ध यूनिवर्सिटी के छात्र ने कर्ज चुकाने के लिए अंजाम दी लूट की वारदात, लेकिन बन गया कातिल,

21-year-old-karthik-student-of-lpu-university-lovely-professional-university-phagwara-committed-robbery-to-pay-off-his-debt-but-ended-up-killing-a-woman-in-jalandhar

PTB City न्यूज़ जालंधर : जालंधर शहर से एक बड़ी ख़बर सामने आ रही है। जहां के मोता सिंह नगर में बीते दिनों कोठी नंबर-325 में रहती विनोद कुमारी दुग्गल के कत्ल केस के मामले को जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने सुलझा लिया है। इस पुरे मामले की अधिक जानकारी देते हुए जालंधर के DCP मनप्रीत सिंह ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि 1 मई 2025 को उन्हें विनोद कुमार दुग्गल के मर्डर की सूचना मिली थी,

.

.

जिसके बाद पुलिस द्वारा मामले की गहनता के साथ जांच की गई। इस संबंध में 2 मई को बस अड्डा चौकी की पुलिस द्वारा मर्डर की धारा 103 (1) BNS के तहत 73 नंबर FIR थाना डिवीजन नंबर-6 मॉडल टाऊन में दर्ज कर ली गई थी। इस मामले आगे जानकारी देते हुए जालंधर के DCP मनप्रीत सिंह ने बताया कि इस वारदात को जालंधर-फगवाड़ा सड़क मार्ग पर पड़ती LPU University में बीटेक की पढ़ाई कर रहे

21-year-old-karthik-student-of-lpu-university-lovely-professional-university-phagwara-committed-robbery-to-pay-off-his-debt-but-ended-up-killing-a-woman-in-jalandhar

21 साल के कार्तिक द्वारा अंजाम दिया गया था। उन्होंने आगे यह भी बतया कि आरोपी मूल रूप से विशाखापटनम का रहने वाला है और लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी (Lovely Professional University Phagwara) का छात्र है फगवाड़ा स्थित PG में ही रह रहा है। उन्होंने आगे बताया कि आरोपी कार्तिक ने पहले महिला के घर में अकेले रहने की रेकी की थी, जिसके बाद उसने घटना को अंजाम दिया। 

.

जालंधर के DCP मनप्रीत सिंह ने आगे यह भी बताया कि आरोपी कार्तिक ने लूट की वारदात को अंजाम देने के दौरान ही कत्ल की वारदात को अंजाम दिया। आरोपी घर से 2 सोने की चूड़ियां और 2 अंगूठी चुराकर फरार हुआ था। जांच में सामने आया है कि आरोपी ने लोन लिया हुआ था और लोन की किश्ते चुराने के लिए आरोपी ने पहली बार इस सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया।

.

21-year-old-karthik-student-of-lpu-university-lovely-professional-university-phagwara-committed-robbery-to-pay-off-his-debt-but-ended-up-killing-a-woman-in-jalandhar

.

जालंधर के DCP मनप्रीत सिंह ने आगे यह भी बताया कि आरोपी युवक कार्तिक के पिता का निधन हो चुका है। उसके घर में माता और बहन रहती है और वह अपने गांव में ही खेतीबाड़ी करते हैं। आरोपी पर एक लाख रुपए का एजुकेशन का कर्जा चढ़ा हुआ था। फ़िलहाल आरोपी के ऊपर पहले कोई इस तरह की वारदात करने का कोई मामला सामने नहीं आया है। आरोपी कार्तिक को कोर्ट में पेश करके पुलिस रिमांड हासिल किया जाएगा और आगे की पूछताछ की जाएगी।

.

Latest News